RSOS : शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा, अब RBSE नहीं राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड खुद बनाएगा अपने प्रश्न पत्र और सिलेबस
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को कहा कि अब राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड का स्वयं का सिलेबस होगा। प्रश्न पत्र स्टेट ओपन ही बनाया करेगा न कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड। अब तक...
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को कहा कि अब राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड का स्वयं का सिलेबस होगा। प्रश्न पत्र स्टेट ओपन ही बनाया करेगा न कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड। अब तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से प्रश्न पत्र बनवाते थे। इसकी भाषा को सरल बनाया जाएगा ताकि और बच्चे इस सुविधा का लाभ ले सके। हमारी कोशिश ओपन परीक्षा का पास प्रतिशत बढ़ाने की है। जो बच्चे रेगुलर स्कूल में नहीं जा पाते हैं या जो राजस्थान बोर्ड या सीबीएसई बोर्ड से नहीं पढ़ पाते हैं, वह स्टेट ओपन परीक्षा का लाभ उठा सकते हैं।'
स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं के परीक्षा परिणाम कार्यक्रम की शुरुआतhttps://t.co/OilMnEUIKE
— Rajasthan State Open (@rajstateopen) February 2, 2021
शिक्षा मंत्री ने यह बात राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ( आरएसओएस ) के 10वीं के परिणाम की घोषणा के दौरान कही। उन्होंने कहा 'अगर ITI किया बच्चा स्टेट ओपन से हिंदी या अंग्रेजी का पेपर पास कर लेगा तो उसे 10वीं या 12वीं पास सर्टिफिकेट मिल जाएगा। इससे वह जॉब के लिए आवेदन कर सकेगा। स्टेट ओपन की परीक्षाएं 2005 से शुरू हुई थी। इससे पास होने वाले बच्चे सरकारी नौकरियों के लिए भी आवेदन करते हैं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।