Hindi Newsकरियर न्यूज़Documents of Delhi special guest teacher recruits will be verified Directorate seeks report by 25th September

दिल्ली विशेष शिक्षक भर्ती वालों के दस्तावेज सत्यापित होंगे, निदेशालय ने 25 सितंबर तक मांगी रिपोर्ट

Delhi Special Guest Teacher Recruitment: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कुछ विशेष शिक्षक (प्राथमिक) अतिथि को भर्ती नियम के अनुसार पद के लिए आवश्यक योग्यता न होने के बावजूद नियुक्ति की अनुमति देने का माम

कार्यालय संवाददाता नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 08:28 AM
share Share
Follow Us on

Delhi Special Guest Teacher Recruitment: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कुछ विशेष शिक्षक (प्राथमिक) अतिथि को भर्ती नियम के अनुसार पद के लिए आवश्यक योग्यता न होने के बावजूद नियुक्ति की अनुमति देने का मामला सामने आया है। इसको शिक्षा निदेशालय के उच्च अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। निदेशालय की समावेशी शाखा ने फिर से दस्तावेज सत्यापन के संबंध में आदेश जारी किए हैं।

आदेश के अनुसार, विशेष शिक्षक रखने को लेकर पैनल बनाने के निर्देश थे। भर्ती नियमों को लेकर स्कूल प्रमुखों को दिशा-निर्देश भी जारी किए थे। मगर, शाखा को कुछ नए भर्ती शिक्षकों की नियुक्ति के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इसमें स्कूल प्रमुखों की ओर से पद के लिए योग्यता न रखने वाले कुछ उम्मीदवारों को नियुक्ति की अनुमति देने का आरोप लगाया गया है, जिसे उच्च अधिकारियों द्वारा बहुत प्रतिकुल लिया गया है। निदेशालय ने सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों से 25 सितंबर तक अनुपालन रिपोर्ट मांगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें