Hindi Newsकरियर न्यूज़Diwali gift for Bihar teachers will get pending salary before durga pooja 1894 crore rupees released

दिवाली तोहफा: बिहार के शिक्षकों को दुर्गा पूजा से पहले मिलेगी बकाया सैलरी, वेतन के लिए 1894 करोड़ जारी

दुर्गापूजा के पहले बिहार के शिक्षकों को बकाया वेतन का भुगतान होगा। यह सुनिश्चत करने का स्पष्ट निर्देश जिलों को दिया गया है। इसको लेकर राज्य के प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों (कक्षा एक से आठ) के जुलाई से...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 25 Sep 2019 07:57 PM
share Share

दुर्गापूजा के पहले बिहार के शिक्षकों को बकाया वेतन का भुगतान होगा। यह सुनिश्चत करने का स्पष्ट निर्देश जिलों को दिया गया है। इसको लेकर राज्य के प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों (कक्षा एक से आठ) के जुलाई से सितंबर तक के वेतन के लिए बुधवार को 1894 करोड़ जारी किया गया। 

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक संजय सिंह ने जिलों को निर्देश दिया है कि शीघ्र ही शिक्षकों के खाते में वेतन की राशि का भुगतान किया जाये। राशि भुगतान करने के बाद इसकी रिपोर्ट परिषद को जरूर भेजें। समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा प्राप्त राशि जिलों में जारी की गई है। 

गौरतलब हो कि 20 सितंबर को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि सितंबर का सभी शिक्षकों का वेतन हर हाल में एक अक्टूबर तक भुगतान करा दें। जिनका वेतन पहले से लंबित हैं, उनका भुगतान भी जल्द कराएं। इसमें कोई समस्या आ रही है तो वित्त विभाग में बने वार रूम से संपर्क कर उसका समाधा करा लें। यह सुनिश्चत करें कि शिक्षकों का वेतन भुगतान होने के बाद ही जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) अपना वेतन लेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें