बिहार में सिर्फ एक विश्वविद्यालय को डिस्टेंस एजुकेशन की अनुमति, जानें क्या है इस पर UGC का नियम
नये सत्र में बिहार के कई विश्वविद्यालयों को डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स कराने की अनुमति मिलने की उम्मीद है। नैक में ए ग्रेड नहीं होने से दूसरे विश्वविद्यालयों को फिलहाल डिस्टेंस चलाने की अनुमति नहीं है।
बिहार में सिर्फ नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय को ही सत्र 2021-22 के लिए डिस्टेंस कोर्स चलाने की अनुमति यूजीसी ने दी है। बाकी विवि में डिस्टेंस एजुकेशन नहीं चलाया जा सकता है। इस आशय का पत्र भी यूजीसी ने चयनित विश्वविद्यालयों को भेजा है। नैक में ए ग्रेड नहीं होने से दूसरे विश्वविद्यालयों को डिस्टेंस चलाने की अनुमति नहीं है। यूजीसी ने फिर से इसका पत्र विश्वविद्यालयों को भेजा है। यूजीसी ने जिस विश्वविद्यालय का चयन नहीं किया है, वहां डिस्टेंस की पढ़ाई नहीं हो सकती है।
बिहार विवि के डिस्टेंस के निदेशक डॉ ओपी राय ने बताया कि डिस्टेंस चलाने के लिए नियम है कि विवि को नैक में ए ग्रेड होना चाहिए लेकिन किसी विवि को बिहार में ए ग्रेड नहीं है, इसलिए यूजीसी से डिस्टेंस एजुकेशन चलाने की अनुमति नहीं मिली है। नालंदा मुक्त विवि में डिस्टेंस की ही पढ़ाई होती है इसलिए उसे अनुमति मिली है। बिहार में बीआरए बिहार विवि, मिथिला विवि, पटना और मगध विवि में डिस्टेंस एजुकेशन की पढ़ाई होती रही है। नालंदा विवि को यूजी से लेकर पीजी तक कोर्स चलाने की मान्यता यूजीसी से मिली है।
बिहार विवि का रेगुलेशन नहीं है पास
बिहार विवि में कई वर्षों से राजभवन से मान्यता नहीं होने से डिस्टेंस एजुकेशन में दाखिले बंद हैं। रेगुलेशन पास होने के लिए फाइल राजभवन भेजी गयी है। विवि के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों यूजीसी और रूसा की एक बैठक हुई थी जिसमें तय किया गया कि सभी विश्वविद्यालयों में डिस्टेंस की ग्रेडिंग तय कर दी जाये ताकि वहां पढ़ाई शुरू हो सके। ए ग्रेड के साथ जिन विवि बी ग्रेड है उन्हें भी डिस्टेंस की अनुमति मिल सके। बिहार विवि को नैक में बी ग्रेड है। इधर, डिस्टेंस एजुकेशन के निदेशक का कहना है कि हमारी कोशिश है कि रेगुलेशन भी राजभवन से पास हो जाये।
रेगुलेशन नहीं होने अटकी है कई परीक्षाएं :
बिहार विवि में रेगुलेशन नहीं होने से कई परीक्षाएं अटकी हैं। एमफिल के अलावा पीजी कोर्स की परीक्षाएं भी नहीं हुई हैं। रेगुलेशन पास करने के लिए कई बार राजभवन को फाइल भेजी गयी है लेकिन मामला वहां अटका हुआ है। हाल में भी विवि ने डिस्टेंस के कोर्स रेगुलेशन को पास करने के लिए फाइल राजभवन भेजी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।