Hindi Newsकरियर न्यूज़Didn t give up even after failing 5 times in UPSC Priyanka goel became IAS Officer in 6th attempt

UPSC में 5 बार फेल होने पर भी नहीं मानी हार, 6वें प्रयास में बनीं IAS अफसर

दुष्यंत कुमार जी ने सच ही कहा था कि "कौन कहता है आसमाँ में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो" । यानी कोई भी ऐसी मंजिल नहीं जिसे इमानदार प्रयास के साथ पाया न जा सके।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 20 Jan 2024 07:44 AM
share Share

UPSC IAS : कभी-कभी सफलता के लिए बहुत लंबा रस्ता तय करना पड़ता है। और जो यह अपनी मंजिल की ओर से निरंतर बढ़ता रहता है उसे किसी न किसी दिन सफलता मिलकर ही रहती है। कुछ ऐसी ही सफलता की कहानी है प्रिंयंका गोयल की। प्रियंका गोयल ने 2022 में सिविले से परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनी हैं। इससे पहले उन्होंने 5 बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी। आखिरकार अपने आखरी प्रयास में उन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा को पास किया और अपनी काबीलियत को साबित किया।

प्रियंका दिल्ली में पली-बढीं और दिल्ली विश्वविद्यालय के केशव महाविद्यालय बीकॉम की स्नातक हासिल की। ग्रेजुएशन कम्प्लीट करने तुरंत बाद वह बचपन के सपने को साकार करने में लग गईं। रिपोर्ट्स के अनुसार प्रिंयका गोयल बचपन से ही एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं।

यूपीएससी परीक्षा के शुरुआती प्रयासों में प्रियंका के पास प्री परीक्षा को लेकर कोई क्लीयर कन्सेप्ट नहीं था। दूसरे प्रयास में वह महत 0.7 अंकों से कटऑफ लिस्ट में आने से चूक गईं। हैरानी तो तब हुई जब उन्होंने 4 प्रयासों में प्रीलिम्स भी नहीं पास कर पाईं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि दो-तीन अटेम्प्ट्स में उनको यह समझने में लग गया कि वह क्या और कैसे तैयार कर रही हैं।

लेकिन उन्होंने अपने मन में एक दृढ़ संकल्प बना रखा था कि उन्हें आईएएस ऑफिसर बनकर ही रहना है। फिर क्या था, 2022 के 6वें प्रयास में फाइनल सेलेक्शन लिस्ट में उनका नाम आ गया। 6वें प्रयास में प्रियंका को 369वीं रैंक आई। वह अपने वैकल्पिक विषय लोक प्रशासन में सबसे अधिक नंबर लाकर ऑप्शनल सब्जेक्ट में टॉप किया। ऑप्शनल में उन्हें 292 अंक मिले। इंटरव्यू में 193 मार्क्स और कुल स्कोर 965 रहा।

डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका गोयल सोशल मीडिया में भी काफी ज्यादा सक्रिय हैं। इंस्टाग्राम में उनके 146 के यानी करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स हैं। प्रियंका की 6 वर्षों की कठिन मेहनत यह साबित करती है कि इच्छाशक्ति, कठिन परिश्रम, लगन और निरंतरता से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। वह लगातार कई बार असफल हुईं लेकिन फिर भी हार मानने से इनकार कर दिया और आखिर में सफल हुईं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें