Hindi Newsकरियर न्यूज़did mbbs from Ukraine China Russia without fmge become doctor in india cbi raid fake certificate

विदेश से MBBS करके आए और बिना FMGE पास किए भारत में बन गए डॉक्टर, 91 जगहों पर CBI की छापेमारी

देश में फर्जी डॉक्टरों को लेकर सीबीआई लगातार एक के बाद एक खुलासा कर रही है। गुरुवार को सीबीआई ने फर्जी प्रमाणपत्रों पर चिकित्सा परिषदों द्वारा विदेशी चिकित्सकों के पंजीकरण के संबंध में जांच की।

Pankaj Vijay विशेष संवाददाता, नई दिल्लीFri, 30 Dec 2022 08:49 AM
share Share
Follow Us on

देश में फर्जी डॉक्टरों को लेकर सीबीआई लगातार एक के बाद एक खुलासा कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को सीबीआई ने फर्जी प्रमाणपत्रों पर चिकित्सा परिषदों द्वारा विदेशी चिकित्सकों के पंजीकरण के संबंध में जांच की। सीबीआई ने देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 91 स्थानों पर तलाशी ली है। तलाशी अभियान में एफएमजी परीक्षा के जाली उत्तीर्ण प्रमाणपत्र सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने जाली प्रमाणपत्र के आधार पर चिकित्सा परिषदों के साथ पंजीकरण कराने वाले फर्जी विदेशी चिकित्सा स्नातकों के मामले में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 91 स्थानों पर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया है।

इन शहरों में सीबीआई ने ली तलाशी 
दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर, गुरदासपुर, भटिंडा, खन्ना, करनाल, सवाईमाधोपुर, नरवाना, हमीरपुर, शिमला, जम्मू, श्रीनगर, देहरादून, गाजियाबाद, गुवाहाटी, तेजपुर, इंफाल, सिक्किम, राजपुर, पटना, मुंगेर, मुंबई, जयपुर, सीकर, विजयवाड़ा, वारंगल, तिरुनेलवेली, मदुरै, भोपाल, नागपुर, बुलढाणा, पुणे, जलगांव, धरभंगा, भागलपुर, चंपारण, बेगूसराय, बोकारो, विजाग, हाजीपुर, वैशाली, नालंदा आदि।

गौरतलब है कि आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने के जाली प्रमाण पत्र के आधार पर कई राज्यों में चिकित्सा परिषदों के साथ विदेशी चिकित्सा स्नातकों के पंजीकरण में अनियमितताओं का मामला सीबीआई के पास आया था।

क्या है आरोप
आरोप है कि अनिवार्य योग्यता परीक्षा ( FMGE ) उत्तीर्ण करने में विफल रहने वाले 73 विदेशी चिकित्सा स्नातक कई राज्यों में चिकित्सा परिषदों में पंजीकरण कराया। इन जाली प्रमाणपत्रों के आधार पर इन लोगों ने नौकरी हासिल कर ली।

73 स्नातकों ने नहीं की एफएमजीई (FMGE) परीक्षा उत्तीर्ण
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने स्वास्थ्य मंत्रालय को सूचना दी थी कि 2011-22 के दौरान रूस, यूक्रेन, चीन और नाइजीरिया जैसे देशों से एमबीबीएस करने वाले 73 मेडिकल स्नातकों ने भारत में एफएमजीई परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है। इसके बावजूद उन्हें विभिन्न राज्य चिकित्सा परिषद से पंजीकरण हासिल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें