Hindi Newsकरियर न्यूज़Demand to make Centers in districts for B Ed Joint Entrance Examination

मांग : बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए जिलों में बने केंद्र

एसोसिएशन ऑफ एनसीटीई अप्रूव्ड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजेज ट्रस्ट ने शुक्रवार को शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर कई मांगे रखी हैं। इससे पहले एसोसिएशन ने राजभवन को पत्र लिखकर इस साल नए सत्र में बीएड में दाखिले...

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, पटनाSat, 20 June 2020 08:48 AM
share Share

एसोसिएशन ऑफ एनसीटीई अप्रूव्ड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजेज ट्रस्ट ने शुक्रवार को शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर कई मांगे रखी हैं। इससे पहले एसोसिएशन ने राजभवन को पत्र लिखकर इस साल नए सत्र में बीएड में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया में बदलाव करने की मांग भी की है। एसोसिएशन का कहना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा में काफी विलंब हो चुका है।

 

अगर जुलाई महीने तक परीक्षा आयोजित नहीं हो पाती है तो इस बार बीएड कॉलजों में छात्रों के प्राप्तांक के आधार पर मेधा सूची के अनुसार दाखिला लेने की छूट दी जाए । अगर ऐसा संभव नहीं भी हो पाता है तो प्रवेश परीक्षा के लिए जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया जाए ताकि छात्रों को किसी तरह की समस्या नहीं हो।

 

इधर एसोसिएशन की ओर से नालंदा खुला विश्वविद्यालय पर बीएड की प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग में कुप्रबंधन का आरोप लगाया है । उनका कहना है कि राज्य के अधिकतर कॉलेजों में बीएड की सीटें आधी से अधिक खाली रह गई है जबकि आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या तीन गुनी थी। यह सबकुछ नोडल एजेंसी नालंदा खुला विवि की लापरवाही की वजह से हुआ है। छात्रों से प्रवेश परीक्षा शुल्क के रूप में लिए जाने वाले कुछ पैसे बीएड कॉलेजों को भी मिलने थे, जहां वे दाखिला ले रहे हैं। लेकिन नालंदा खुला विवि ने अब तक कॉलेजों को वे पैसे नहीं भेजे हैं। बीएड कॉलेजों में अधिकतर सीटों के खाली रहने से बीएड कॉलेज प्रबंधन पहले से ही समस्याओं से जूझ रहा है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें