दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में भी 8वीं तक के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा किया जाएगा पास
दिल्ली के प्राइवेट और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में भी 8वीं तक के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा। इससे पहले सोमवार को दिल्ली सरकार ने ऐलान किया था कि सभी सरकारी...
दिल्ली के प्राइवेट और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में भी 8वीं तक के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा। इससे पहले सोमवार को दिल्ली सरकार ने ऐलान किया था कि सभी सरकारी स्कूलों में नर्सरी से 8वीं तक के स्टूडेंट्स को इस बार बिना परीक्षा अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा। मंगलवा को दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण व लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए 'फेल न करने की नीति' के तहत पूरे सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सरकारी सहायता प्राप्त निजी स्कूल, एमसीडी, एनडीएमसी और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में 8वीं तक स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा।'
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी स्कूलों में परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। स्कूल 14 अप्रैल तक बंद हैं। सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं भी रोक दी गई हैं। शेष बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल की घोषणा स्थिति सामान्य होने पर की जाएगी।
इससे पहले केंद्रीय विद्यालय भी बिना परीक्षा के कक्षा एक से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा अगली कक्षा में भेजने की घोषणा कर चुका है।
यूं होगी दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ाई
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा था कि घर में रहकर बच्चों के सिखाने का खाका तैयार किया गया है। यह व्यवस्था अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगी। इसके तहत नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों को मोबाइल संदेश और इंटरनेट वॉयस कॉल के जरिए शिक्षक रोज फोन पर एक्टिविटी भेजेंगे। वह अभिभावकों या भाई-बहन की मदद कर सकेंगे। इसमें प्रोजेक्ट दिए जाएंगे। स्कूल खुलने पर काम का मूल्यांकन होगा।
11वीं के छात्रों को बोर्ड की तैयारी कराएगी दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने फिलहाल 9वीं और 11वीं के छात्रों को पास करने का फैसला नहीं लिया है, लेकिन दोनों कक्षा के छात्रों को सरकार बोर्ड परीक्षा की तैयारी करवाएगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि सबसे अधिक नुकसान 12वीं जाने वाले बोर्ड परीक्षार्थियों का हो रहा है। इसके लिए शिक्षकों की तरफ से ऑनलाइन कक्षाएं दी जाएंगी। प्रतिदिन दो विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं होंगी। बच्चों को एक ऑनलाइन प्लेटफार्म पर पंजीकरण कराना होगा। इसका लिंक मोबाइल पर भेजा जाएगा। अप्रैल के पहले सप्ताह से यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। सिसोदिया ने कहा कि दसवीं के लिए भी यह व्यवस्था लागू होगी, लेकिन इसमें थोड़ा समय लगेगा। 9वीं कक्षा के लिए हम सीबीएसई से बात कर रहे हैं। तय होते ही कक्षाएं शुरू होंगी। 9वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।