DU मार्च, अप्रैल में ऑड-सेमेस्टर के लिए ओपन बुक परीक्षा करेगा आयोजित
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने मार्च और अप्रैल 2022 के महीनों में होने वाली सभी परीक्षाओं को ओपन-बुक परीक्षा (OBE) मोड में आयोजित करने का निर्णय लिया है। सेमेस्टर 1, 3, 5 और 7 के लिए ओड सेमेस्टर...
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने मार्च और अप्रैल 2022 के महीनों में होने वाली सभी परीक्षाओं को ओपन-बुक परीक्षा (OBE) मोड में आयोजित करने का निर्णय लिया है। सेमेस्टर 1, 3, 5 और 7 के लिए ओड सेमेस्टर परीक्षा मार्च और अप्रैल के महीने में ओपन-बुक परीक्षा मोड में आयोजित की जाएगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि मई महीने में होने वाली सभी परीक्षाएं फिजिकल मोड में आयोजित की जाएंगी। सेमेस्टर 2, 4, 6 और 8 के लिए सम सेमेस्टर परीक्षा फिजिकल मोड में आयोजित की जाएगी।
डीयू के नोटिस में कहा गया है, 'इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने हाल ही में 17 फरवरी से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए डीयू के कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया था। कई छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने का विरोध कर रहे थे।
इस संबंध में डीयू की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया है कि लैब, लाइब्रेरी और कैंटीन 17 फरवरी से COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए काम करना शुरू कर देंगे। वहीं कॉलेज ने छात्रों से कहा कि वह अपना ट्रैवल टाइम कुछ इस तरह से मैनेज करें, कि जब वह कैंपस में आएं, उससे पहले तीन दिन तक खुद को आइसोलेट कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।