Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi Teacher Vacancy: Lieutenant Governor revived 126 posts of Principal

Delhi Teacher Vacancy : प्रधानाचार्य के 126 पदों को उपराज्यपाल ने किया पुनर्जीवित

Delhi Teacher Vacancy : दिल्ली सरकार के स्कूलों में खत्म हो चुके प्रधानाचार्य के 126 पदों को पुनर्जीवित करने की मंजूरी उपराज्यपाल ने दी है। उपराज्यपाल ने दिल्ली के स्कूलों में बीते पांच वर्षों से खाली

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीSun, 5 Feb 2023 08:33 AM
share Share
Follow Us on

Delhi Teacher Vacancy : दिल्ली सरकार के स्कूलों में खत्म हो चुके प्रधानाचार्य के 126 पदों को पुनर्जीवित करने की मंजूरी उपराज्यपाल ने दी है। उपराज्यपाल ने दिल्ली के स्कूलों में बीते पांच वर्षों से खाली पड़े 244 प्रधानाचार्य व उप शिक्षा अधिकारी के पदों को समाप्त करने की मंजूरी नहीं दी है। इसे लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से उपराज्यपाल सचिवालय को प्रस्ताव भेजा गया था। उपराज्यपाल ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह सेवा विभाग द्वारा बताए गए व्यापक अध्ययन के बाद इस प्रस्ताव को भेजें। सूत्रों के अनुसार सरकारी नियम में दो साल से अधिक समय से खाली पड़े पदों को समाप्त कर दिया, माना जाता है और पांच साल से अधिक समय से खाली पड़े पदों को समाप्त माना जाता है।

भर्ती नियमों के अनुसार शिक्षा निदेशालय द्वारा वर्ष 2013-14 से 2019 तक भर्ती नियमों के तहर इन 370 पदों (126 माने गए समाप्त पद और 244 समाप्त पद) को पदोन्नति के माध्यम से भरा जाना था। इनमें से कोई भी पद पदोन्नति के माध्यम से नहीं भरा गया। प्रधानाचार्य के 244 पदों को समाप्त करने के प्रस्ताव को लेकर सेवा विभाग ने एआर विभाग को एक व्यापक अध्ययन करने की सलाह दी थी। सेवा विभाग की टिप्पणियों के बावजूद शिक्षा निदेशालय ने प्राचार्यों के 244 पदों को समाप्त करने का प्रस्ताव पेश किया। इन पदों को खत्म करने से उन लोगों में नाराजगी फैलने की संभावना है जो पदोन्नति पाकर इन पदों को भर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें