Delhi School Results 2024: कक्षा 5, 8, 9 और 11 के परीक्षा परिणाम जारी, यहां चेक करें
Delhi School Results 2024: शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार की ओर से कक्षा 5, 8, 9 और 11 की गैर बोर्ड वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। दिल्ली के स्कूलों में पढ़ रहे छात्र यहां आसान स्
Delhi Class 5, 8, 9 and 11 Results 2024 : दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) ने आज दिल्ली के सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों पढ़ रहे लाखों छात्रों का रिजल्ट घोषित कर दिया। दिल्ली स्कूलों की कक्षा 5, कक्षा 8, कक्षा 9 और कक्षा 11 के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जारी किए गए। दिल्ली स्कूल रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर संबंधित कक्षा के रिजल्ट का लिंक एक्टिव होगा। दिल्ली स्कूल रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को स्टूडेंट्स आईडी, कक्षा, सेक्शन और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी। यह जानकारी सब्मिट करते ही छात्रों का रिजल्ट दिखाई देगा।
छात्र अपने रिजल्ट में चेक करें ये बातें:
छात्र अपनी मार्कशीट में स्टूडेंट आईडी, कक्षा, सेक्शन औेर डेट ऑफ बर्थ को ठीक से जांच लें। यदि किसी छात्र की मार्कशीट में नाम की स्पेलिंग या अंकों का योग आदि में त्रुटि समझ में आती है तो संबंधित छात्र तुरंत अपने स्कूल प्रिंसिपल से संपर्क करें। छात्र यह भी ध्यान रखें कि रिजल्ट चेक करने के बाद बीच में आपका इंटरनेट बंद न हो। आपको बता दें कि इससे पहले 28 मार्च को दिल्ली सरकार ने कक्षा 3, 4, 6 और 8 के छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए थे। इन कक्षाओं के नतीजे भी ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जारी किए गए। दिल्ली स्कूलों की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित की गई थीं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट :
- दिल्ली एजुकेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं।
- अब Exam/Re-Exam पेज पर जाएं।
- अपनी कक्षा का चुनाव करें और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- एक बार रिजल्ट मोबाइल या कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने के बाद चेक करें और इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।