Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi School EWS Admission 2024 registration will begin on April 30 Eligibility Criteria Documents

Delhi EWS Admission 2024: दाखिले की प्रक्रिया 30 अप्रैल से होगी शुरू, ऐसे भरना होगा फॉर्म, देखें डायरेक्ट लिंक

शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने के प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस एडमिशन की प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। छात्रों के माता-पिता आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 April 2024 05:19 PM
share Share

Delhi School EWS Admission 2024: शिक्षा निदेशालय (DoE), दिल्ली ने प्राइवेट स्कूलों में EWS एडमिशन 2024-25 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से शुरू होगा। छात्रों के माता-पिता आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 15 मई 2024 निर्धारित की गई है।

नियमों के अनुसार, प्राइवेट स्कूलों को अपनी 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों, वंचित समूहों और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) के लिए आरक्षित करना अनिवार्य है। इन सीटों का आवंटन कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा। कम्प्यूटराइज्ड ड्रा 20 मई को निर्धारित है।

बता दें, ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणियों के तहत प्रीस्कूल या नर्सरी कक्षाओं में एडमिशन के लिए बच्चों की आयु 3 से 5 वर्ष के बीच होनी चाहिए। CWD या CWSN कैटेगरी के छात्रों के लिए, प्रीस्कूल या नर्सरी प्रवेश के लिए आयु की आवश्यकता 3 से 7 वर्ष होनी चाहिए। ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणियों से संबंधित बच्चे जो प्री-प्राइमरी या केजी कक्षाओं में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनकी आयु 4 से 6 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Delhi EWS Admission 2024-25: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in. पर जान होगा।

स्टेप 2- अब होम पेज पर  "Delhi EWS Admission 2024-25" लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- सभी आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म को पूरा करें।

स्टेप 4-  अब सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5- अब रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।

स्टेप 6- आप चाहें तो आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।

एडमिशन के दौरान इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

छात्र का डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट
डोमिसाइल सर्टिफिकेट
राशन कार्ड
माता-पिता की आईडी
इनकम सर्टिफिकेट

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें