Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi school Covid update: 632 new cases of Covid in Delhi expected to be decided in DDMA meeting today regarding delhi schools

Delhi school Covid update: दिल्ली में नहीं बंद होंगे स्कूल, जल्द जारी होंगे SOP, DDMA की बैठक में फैसला

बता दें कि दिल्ली में बीते दिन 632 नए केस मिले हैं। ये लगातार तीसरा दिन है जब केस 500 से ज्यादा मिले हैं। दिल्ली में संक्रमण दर अभी 4 फीसदी है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार स्कूलों को लेकर ऑ

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 20 April 2022 01:04 PM
share Share

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संकट के बीच आज दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी की बैठक हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि स्कूल अभी बंद नहीं किए जाएंगे। स्कूलों में ऑफलाइन क्लास जारी रहेंगी। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए SOPs का पालन अनिवार्य होगा। सार्वजनिक जगहों पर मास्क न लगाने पर 500 रुपए जुर्माना होगा।  जल्द ही स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

इस बैठक में दिल्ली में वर्तमान कोविड की परिस्थिति पर चर्चा हुई। बता दें कि दिल्ली में बीते दिन 632 नए केस मिले हैं। ये लगातार तीसरा दिन है जब केस 500 से ज्यादा मिले हैं। दिल्ली में संक्रमण दर अभी 4 फीसदी है। दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली एनसीआर के पैरेंट्स बच्चों को स्कूल भेजने में हिचकिचा रहे हैं। स्कूल में उपस्थिति भी कम दर्ज हो रही है।

दिल्ली में भी कई प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स कोविड से संक्रमित हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि करीब 50 बच्चे कोविड-19 संक्रमित हैं। 

इससे पहले रविवार को शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के सभी स्कूलों से उनके यहां के सभी कोविड-19 संक्रमित स्टाफ और स्टूडेट्स का डेटा मांगा था। स्कूलों से कहा गया है कि गूगल फॉर्म में इसे अपडेट करें। कहा जा रहा है कि दिल्ली डिजास्टर मैनेमेंट अथॉरिटी की बैठक के लिए यह सभी डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। 

बता दें कि हाल में शिक्षा निदेशालय की ओर से कोरोना संक्रमण के मामले रिपोर्ट करने के संबध में परामर्श जारी किया गया था। साथ ही स्कूलों को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी हुए थे, जिसमें स्कूल में छात्रों, शिक्षकों और दूसरे कर्मचारियों के लिए मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य तौर पर करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल व हाथों को नियमित धोने, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में जागरूक करने को लेकर निर्देश दिए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें