Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi school closed : Students of any class in Delhi schools not be called in new academic session till further orders: delhi government

दिल्ली में 8वीं कक्षा तक के लिए स्कूल बंद, 9वीं से 12वीं तक के लिए यह है आदेश

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों से कहा है कि अगले आदेश तक नए अकादमिक सत्र में किसी भी कक्षा के छात्रों को न बुलाया जाए। शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार को नोटिस...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 1 April 2021 08:02 PM
share Share

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों से कहा है कि अगले आदेश तक नए अकादमिक सत्र में किसी भी कक्षा के छात्रों को न बुलाया जाए। शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार को नोटिस जारी कर कहा कि अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए पढ़ाई डिजिटल मोड से कराई जाए।

आदेश के मुताबिक अकादमिक सत्र 2020-21 के 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी ही गाइडेंस के लिए स्कूल आ सकेंगे। ये विद्यार्थी अपने अभिभावकों की मंजूरी लेकर परीक्षाओं, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क व इंटर्नल असेसमेंट संबंधी कार्यों के लिए स्कूल आ सकेंगे।

8वीं कक्षा तक के किसी भी विद्यार्थियों को किसी भी सूरत में स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। 

यह आदेश सरकारी, निगम, दिल्ली कैंट, एनडीएसमी और निजी स्कूलों के लिए जारी किया गया है। 

शिक्षा निदेशालय ने पिछले महीने एक परिपत्र जारी कर सभी सरकारी स्कूलों को एक अप्रैल से नया सत्र शुरू करने और नौवीं कक्षा तक की पढ़ाई ऑनलाइन कराने का निर्देश दिया था। 

— Press Trust of India (@PTI_News) April 1, 2021

दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गुरुवार से औपचारिक रूप से नए सत्र की शुरुआत हुई लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से विद्यार्थी घर में ही रहे जिससे कैंपस में चहलकदमी नहीं दिखी। पिछले साल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से महज कुछ दिन पहले स्कूलों को बंद किया गया था। पिछले साल अप्रैल में नए सत्र की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू हुई थी और इस साल अप्रैल में भी वैसी ही स्थिति है। 

दिल्ली में कोरोना विस्फोट
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के करीब 2800 नए मामले दर्ज किए गए। गुरुवार को 9 और मौतों के साथ ही मृतकों की संख्या 11036 पर पहुंच गई, जबकि संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6.65 लाख को पार कर गया है। इसके साथ ही अब पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 3.57 फीसदी पर आ गया है। बुधवार को 1819 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अब से पहले 4 दिसंबर 2020 को एक दिन में सर्वाधिक 2843 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे। बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 2790 नए मरीज मिले हैं, वहीं 9 और मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 6,65,220 हो गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें