Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi Police Constable Bharti : Know how many candidates took ssc exam from UP and Bihar

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती : जानें यूपी और बिहार से कितने अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा शुक्रवार को तीन पालियों में हुई। इसमें 54.66 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। 13 शहरों में 30 केंद्र बनाए गए थे। इसमें सफल अभ्यर्थियों का फि

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजSat, 22 Oct 2022 08:19 AM
share Share

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा शुक्रवार को तीन पालियों में हुई। इसमें 54.66 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। 13 शहरों में 30 केंद्र बनाए गए थे। इसमें सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल और ट्रेड टेस्ट होगा। कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में चालक के 1411 पदों पर भर्ती के लिए जुलाई 2022 को विज्ञापन निकाला था। आगरा में पांच, कानपुर में चार, लखनऊ, मेरठ, पटना, प्रयागराज और वाराणसी में में तीन और अलीगढ़, बरेली, भागलपुर, गोरखपुर, झांसी, मुजफ्फरपुर एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए। 

शुक्रवार को सुबह नौ से 1030 बजे, दोपहर एक से 230 बजे, शाम पांच से 630 बजे तक परीक्षा हुई। 17024 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें यूपी के 14822 और बिहार के 2202 अभ्यर्थी हैं।

स्टेनोग्राफर भर्ती-20 की आंसर की जारी
एसएससी ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी और डी परीक्षा- 2020 की अंतिम आंसर की जारी कर दी है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर देख सकते हैं। 21 अक्तूबर से 16 नवंबर तक वह अपने पंजीकरण नंबर के माध्यम से इसे देख सकते हैं। एसएससी ने स्टेनोग्राफर भर्ती का अंतिम परिणाम 17 अक्तूबर को जारी किया था। इसमें रिक्त पदों के सापेक्ष 764 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चयनितों को केंद्र सरकार के पांच विभागों में ग्रेड सी के 73 और 29 विभागों में ग्रेड डी के 691 स्टेनोग्राफर को तैनात किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें