Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi Guest teachers and contract teachers will also be included in online education Deputy Chief Minister Manish Sisodia gave instructions

ऑनलाइन शिक्षण में गेस्ट टीचर्स व ठेका शिक्षक भी शामिल किए जाएंगे, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिए निर्देश

सरकारी स्कूलों में सोमवार से शुरु हुई ऑनलाइन शिक्षण योजना में अतिथि व ठेका शिक्षक भी शामिल किए जाएंगे। इस सम्बंध ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा निदेशालय को निर्देशित किया...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीWed, 8 July 2020 06:58 AM
share Share

सरकारी स्कूलों में सोमवार से शुरु हुई ऑनलाइन शिक्षण योजना में अतिथि व ठेका शिक्षक भी शामिल किए जाएंगे। इस सम्बंध ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा निदेशालय को निर्देशित किया है।
  उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 2 जुलाई को सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए बीते सोमवार से ऑनलाइन शिक्षण योजना शुरू करने की घोषणा की थी। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने इस योजना में अतिथि शिक्षकों को भी शामिल करने की बात कही थी, लेकिन निदेशालय की तरफ से आदेश जारी न होने की वजह से सोमावार से शुरू हुई कक्षाओं में अतिथि शिक्षकों को शामिल नहीँ किया था। 

मंगलवार इस मामले में संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है उनकी घोषणा के बाद भी कई स्कूल अतिथि शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण योजना में शामिल नहीं कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने शिक्षा निदेशालय को निर्देशित किया है कि वह स्कूल प्रमुखों को निर्देशित कर अतिथि व ठेका शिक्षकों को भागीदारी ऑनलाइन शिक्षण योजना में सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें