Delhi Govt Schools: हैप्पीनेस पाठ्यक्रम की यूट्यूब श्रृंखला जारी
शिक्षा विभाग ने हैप्पीनेस पाठ्यक्रम पर रविवार से यूट्यूब श्रृंखला की शुरूआत की है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि इस श्रृंखला के जरिए खुशहाल जीवन जीने की योग्यता विकसित करने में शिक्षा की भूमिका को लोग
शिक्षा विभाग ने हैप्पीनेस पाठ्यक्रम पर रविवार से यूट्यूब श्रृंखला की शुरूआत की है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि इस श्रृंखला के जरिए खुशहाल जीवन जीने की योग्यता विकसित करने में शिक्षा की भूमिका को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश है। यह वीडिय यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@HappinessDoEDelhi पर हर बुधवार को शाम 7:30 बजे व रविवार को सुबह 9:00 बजे 'जीवन विद्या-जीवन जीने का एक तरीका' प्रसारित होगा।
शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को इस श्रृंखला को लॉन्च किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने हैप्पीनेस पाठ्यक्रम से जो कुछ सीखा है, उसे वीडियो के माध्यम से देश और दुनिया के बाकी लोगों के साथ भी साझा करेंगे। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से शुरू की गई यह यूट्यूब श्रृंखला 36 एपिसोड की होगी। यह वीडियो विश्व के टॉप विश्वविद्यालयों व संस्थानों के साथ भी साझा किया जाएगा। इस मौके पर शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने कहा कि क्लासरूम में पढ़ा रहे एक शिक्षक के लिए ज्ञान के साथ-साथ उसका अच्छा चरित्र होना भी जरुरी है, क्योंकि बच्चे अपने शिक्षक को अपने आदर्श के रूप में देखते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।