Delhi Govt: JEE main, NEET MBBS, UPSC की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग दोबारा से शुरू करने की तैयारी
कोचिंग संस्थानों के भुगतान में देरी के कारण दो साल से बंद जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना को अगस्त में रि-लॉन्च करने की तैयारी है। दिल्ली सरकार कोचिंग संस्थानों के बकाया का भुगतान करने की योजना
कोचिंग संस्थानों के भुगतान में देरी के कारण दो साल से बंद जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना को अगस्त में रि-लॉन्च करने की तैयारी है। दिल्ली सरकार कोचिंग संस्थानों के बकाया का भुगतान करने की योजना पर काम कर रही है, जिसके बाद इसे दोबारा से छात्रों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।दरअसल, दिल्ली सरकार ने वर्ष 2019 में जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की शुरुआत की थी। इसका मकसद कमजोर वर्ग (एसी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग) के बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडकिल, सिविल सेवाओं की तैयारी के लिए निजी संस्थानों में मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराना था।
कोचिंग संस्थानों के साथ सरकार ने किया था करार
दिल्ली सरकार ने जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के लिए राजधानी के कुल 46 कोचिंग संस्थानों के साथ समझौता किया था। वहां पंजीकरण कराने वाले छात्रों की पढ़ाई का खर्च सरकार को उठाना था। दिल्ली सरकार का समाज कल्याण विभाग कोचिंग संस्थानों में पंजीकरण कराने वाले छात्रों की सत्यापन प्रक्रिया पर काम कर रहा है। इसके बाद जल्द ही इस योजना को दोबारा शुरू कर दिया जाएगा। - राजकुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।