Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi government School of Specialized Excellence Kejriwal said more than IIT applied for it

दिल्ली में खुला एक और स्पेशल सरकारी स्कूल, केजरीवाल का दावा- इन स्कूलों में IIT से ज्यादा आवेदन आ रहे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनकपुरी की डेसु कॉलोनी में स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में इंजीनियरिंग, मेडिकल, ह्यूमैनिटीज की पढ़ाई कराई जाएगी।

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, वरिष्ठ संवाददाताFri, 3 Feb 2023 12:43 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनकपुरी की डेसु कॉलोनी में स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में इंजीनियरिंग, मेडिकल, ह्यूमैनिटीज और 21वीं सदी की हाई इंड स्कील्स (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईईटी, कम्यूटर) की पढ़ाई कराई जाएगी। पूरे दिल्ली में स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के 30 से ज्यादा स्कूल हैं। उन्होंने कहा कि आईआईटी व मेडिकल से ज्यादा दिल्ली में सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन आ रहे हैं। गुरुवार को उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा उभारने के लिए अलग-अलग स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस बनाए जा रहे हैं। इस स्कूल में इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई होगी। 

एक्सीलेंस स्कूलों की 4400 सीटों पर दाखिला के लिए 96 हजार आवेदन आए हैं। इस स्कूल में 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं चलेंगी। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यहां डॉ. बीआर आंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस बनेगा और 1600 बच्चे प्राइवेट स्कूलों से भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे।

क्या-क्या सुविधाएं
- 45 क्लास रूम
- 8 लैब्स
- 1 लाइब्रेरी
- एक मल्टी परपज हॉल
- 13 अधिकारी और स्टाफ रूम
- 26 शौचालय
- 5 सीढ़ी 
- 2 लिफ्ट
- 8600 वर्ग मीटर में अधिक क्षेत्रफल में फैला है स्कूल परिसर

 

दिल्ली में जल्द ही हो जाएंगे 44 एसओएसई
दिल्ली सरकार की योजना 2022-23 में 13 डॉ. बीआर आंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (एसओएसई) के लिए पांच नए स्कूल भवन बनाने की है। यह उन 31 एसओएसई के अतिरिक्त है। पहले से चल रहे 31 एसओएसई में करीब 5500 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। इनके बन जाने के बाद दिल्ली में 36 बिल्डिंग 44 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस हो जाएंगे, जहां करीब 10 हजार छात्र दाखिला ले सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें