Hindi Newsकरियर न्यूज़delhi government school admission registration start for 6 to 9 at edudelnicin important documents

दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा 6 से 9 के लिए रजिस्ट्रेशन कल से होंगे शुरू, देखें नोटिस

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन दिलाने के इच्छुक बच्चों के माता-पिता कल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 7 April 2024 09:19 PM
share Share

डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन (DoE), दिल्ली ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 से 9 में नॉन- प्लान एडमिशन के लिए शेड्यूल की घोषणा की है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 अप्रैल यानी कल से शुरू होने वाली है। जिन अभिभावकों के बच्चे एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

दिल्ली स्कूल नॉन प्लान एडमिशन 2024 का शेड्यूल इस प्रकार है।

चक्र-I: 8 अप्रैल से 17 अप्रैल तक
चक्र-II: 15 मई से 15 जून तक
चक्र-III: 7 जुलाई से 31 जुलाई तक


रजिस्टर्ड आवेदकों को अलॉटेड स्कूलों का प्रदर्शन

चक्र 1: 29 अप्रैल
चक्र 2: 27 जून
चक्र 3: 12 अगस्त

अलॉटेड स्कूलों में एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट्स को जमा करना और वेरिफिकेशन इन तारीखों पर करना होगा।

चक्र 1: 30 अप्रैल से 10 मई तक
चक्र 2: 28 जून से 6 जुलाई तक
चक्र 3: 13 अगस्त से 31 अगस्त तक

माता- पिता के लिए सलाह

सरकारी स्कूलों में दाखिला पाने के इच्छुक बच्चों के माता-पिता को सलाह दी जाती है, वे दिए गए प्रोग्राम के अनुसार अपने बच्चों की डिटेल्स ऑनलाइन दर्ज करें।  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म का  लिंक डिपार्टमेंट की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर दिखाई देग। इसके लिए माता- पिता को आधिकारिक वेबसाइट पर होम पेज पर जाकर  "Govt. School Admissions" लिंक पर क्लिक करना होगा।

किन छात्रों के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

कक्षा 6 में दाखिले के लिए, कक्षा 5 में पास होने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जबकि स्कूल न जाने वाले बच्चों को उनके पास के किसी भी स्कूल में फिजिकल रूप से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

उन बच्चों के माता-पिता जो स्कूल नहीं गए हैं और 10-12 वर्ष की आयु के हैं, वे अपने बच्चों के लिए  किसी भी नजदीकी स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आपको बता दें, केवल दिल्ली में रहने वाले माता-पिता के बच्चे ही नॉन प्लान एडमिशन के तहत आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं।

आवेदकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय नीचे दी गई डिटेल्स को भरना होगा।

- व्यक्तिगत जानकारी  जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम,

- घर का पता और पिछले स्कूल की डिटेल्स (यदि पूछी जाए)।

-  बच्चे का आधार नंबर/यूआईडी

- बैंक की ब्रांच और उसके IFSC नंबर के नाम के साथ बच्चे का बैंक अकाउंट नंबर

- बच्चे की जन्मतिथि.

- माता-पिता का मोबाइल नंबर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें