Hindi Newsकरियर न्यूज़delhi government school admission: delhi govt school class 6th to 9th and 11th registration process begins

दिल्ली सरकार के स्कूलों में छठी से 9वीं और 11वीं कक्षाओं में दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन फिर शुरू, 3 अक्टूबर तक करें आवेदन

दिल्ली सरकार के स्कूलों में छठी से नौवीं और 11वीं कक्षाओं में दाखिला के लिए एक बार फिर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत अभी तक दाखिला के लिए पंजीकरण करवाने में असमर्थ रहे अभिभावक व बच्चे 3...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीSat, 26 Sep 2020 09:52 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली सरकार के स्कूलों में छठी से नौवीं और 11वीं कक्षाओं में दाखिला के लिए एक बार फिर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत अभी तक दाखिला के लिए पंजीकरण करवाने में असमर्थ रहे अभिभावक व बच्चे 3 अक्तूबर तक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे।

दूसरे चरण के आवेदन तीन अक्तूबर तक लिए जाएंगे। कक्षा नवीं और ग्यारहवीं में प्रवेश की प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक पूरी होगी। कक्षा छठी से आठवीं कक्षा के प्रक्रिया 26 अक्टूबर तक चलेगी। शिक्षा निदेशालय ने चालू शैक्षणिक सत्र में सरकारी स्कूलों में दाखिला के लिए यह दूसरी बार नॉन प्लान (सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों को छोड़कर अन्य सभी स्कूलों के छात्र) छात्रों को दाखिला देने के लिए प्रक्रिया शुरू की है। इसस पूर्व निदेशालय ने अगस्त में पहले चरण की पंजीकरण प्रक्रिया आयोजित की थी। जिसमें छठी से बारहवीं कक्षा में दाखिला के लिए नॉन प्लान से कुल 64,995 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से 64,450 छात्रों को अभी तक स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं। हालांकि अभी आवेदकों के दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया जारी है। पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी होगी।

हेल्पाइन नंबर भी जारी किए
दाखिला व पंजीकरण प्रक्रिया में अभिभावकों व छात्रों की मदद के लिए निदेशालय की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। अभिभावक व छात्र सभी कार्य दिवसों पर टेलीफोन नंबर 1800116888 या 10580 पर सुबह 07:30 बजे से शाम 070 बजे तक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

11वीं के लिए दो चरण में प्रक्रिया
निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक छठी से नौवीं कक्षा के लिए पंजीकरण में केवल एक चरण की प्रक्रिया है। इसमें पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पंजीकरण संख्या भेजी जाएगी। उस पंजीकरण संख्या का उपयोग दाखिला की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए किया जा सकता है। वहीं 11वीं कक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया में दो चरण हैं। पहले चरण में पंजीकरण संख्या और पासवर्ड मिलेगा। दूसरे चरण में में आवेदक को उस पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ दिए गए लिंक पर लॉगिन करने के बाद पंजीकरण फॉर्म को पूरा करना होगा। ये दोनों चरण पूरा करना जरूरी है अन्यथा आवेदन निरस्त हो जाएगा। आवेदकों को उनके पंजीकृत फोन नंबर पर एसएमएस के माध्यम से स्कूल आवंटन की जानकारी मिलेगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें