Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi government school : 20 thousand guest teachers in government schools awaiting recruitment

सरकारी स्कूलों में 20 हजार अतिथि शिक्षकों को बहाली का इंतजार

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सोमवार से फिर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। हालांकि, अतिथि शिक्षकों की भूमिका अभी भी अस्पष्ट है। अतिथि शिक्षक इस संबंध में निदेशालय के आदेश का इंतजार कर रहे हैं, वहीं बिना...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता , नई दिल्लीMon, 6 July 2020 11:42 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सोमवार से फिर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। हालांकि, अतिथि शिक्षकों की भूमिका अभी भी अस्पष्ट है। अतिथि शिक्षक इस संबंध में निदेशालय के आदेश का इंतजार कर रहे हैं, वहीं बिना आदेश स्कूल प्रमुखों ने उनकी सेवा लेने से मना कर दिया है। इससे 20 हजार अतिथि शिक्षकों  को बहाली का इंतजार है। 

ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शोएब राणा ने बताया कि स्कूलों में आदेश न आने का हवाला देते हुए अतिथि शिक्षकों की जगह नियमित शिक्षकों से कक्षाएं लेने को कहा गया है। इससे अतिथि शिक्षकों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है। हमारी मांग है कि जल्द आदेश जारी किया जाएं और एक जुलाई से अतिथि शिक्षकों की सेवा मानी जाय।

उपमुख्यमंत्री ने सेवा बहाली की थी घोषणा
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को अतिथि शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की थी।

बीती 8 मई से परेशान 
दिल्ली के एक हजार से अधिक स्कूलों में 20 हजार से अधिक अतिथि शिक्षक हैं। शिक्षा निदेशालय ने 8 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की थी। तब अवकाश अवधि में अतिथि शिक्षकों की सेवा न लेने व वेतन न देने की भी घोषणा की थी। इस वजह से सरकारी स्कूलों के अतिथि शिक्षक आर्थिक संकट में हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें