Delhi EWS Admission : प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस की 36000 सीटों पर ड्रॉ निकला, ये दस्तावेज होंगे मान्य
दिल्ली के निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस की सीटों पर दाखिले के लिए शुक्रवार को ड्रॉ निकाला गया। इस दौरान ईडब्ल्यूएस और डीजी की सभी 36,147 सीटें बुक हो गईं। 220066 पंजीकरण प्राप्त हुए थे।
राजधानी दिल्ली के निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस की सीटों पर दाखिले के लिए शुक्रवार को ड्रॉ निकाला गया। यह ड्रॉ नर्सरी से पहली कक्षा की आरक्षित आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस)/ वंचित वर्ग(डीजी) और दिव्यांग श्रेणी की सीटों पर दाखिले के लिए गया। इस दौरान ईडब्ल्यूएस और डीजी की सभी 36,147 सीटें बुक हो गईं। इन सीटों पर दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय को दाखिला के लिए 220066 पंजीकरण प्राप्त हुए है। इस दौरान 212487 आवेदकों ने पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा किया था। इस हिसाब से दाखिले के लिए एक सीट पर छह से अधिक दावेदार थे।
ड्रॉ में चयनित होने वाले आवेदकों को चयन की सूचना पंजीकृत मोबाइल पर भेज दी गई हैं। इसके अलावा शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर भी लोग दाखिले के लिए ड्रा में सफल छात्रों की सूची देख सकते हैं।
28 जून तक दाखिले होंगे
शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार अगर ईडब्ल्यूएस और डिग्री श्रेणी में चयनित कोई भी छात्र संबंधित स्कूलों में दाखिले के लिए 28 जून दोपहर 100 बजे तक रिपोर्ट नहीं करता है तो स्कूल उसका दाखिला रद्द कर सकता है। ड्रॉ में चयनित होने वाले उम्मीदवारों से स्कूल डोनेशन फीस नहीं मांग सकेंगे। अगर कोई स्कूल ऐसा करता है तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्क्ूल पर दंडनीय जुर्माना लगेगा।
हेल्पलाइन नंबर की सुविधा
दाखिला के लिए चयनित होने वाले आवेदकों के हेल्पलाइन नंबर 9818154069 उपलब्ध कराया गया है। हेल्पलाइन पर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
ये दस्तावेज मान्य होंगे
दाखिले के लिए आवेदन के समय को दस्तावेज दिए थे,वे दस्तावेज दाखिला लेते समय भी मान्य होंगे। स्कूल में दाखिला के समय पासपोर्ट आकार का फोटो, निवास प्रमाण पत्र सहित दूसरे दस्तावेजों का होना भी जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।