Hindi Newsकरियर न्यूज़DElEd Result 2023: Results of DElEd semester examination declared 107 failed trainees were passed by the teachers

DElEd Result 2023: डीएलएड सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम घोषित, 107 फेल प्रशिक्षुओं को बाबुओं ने कर दिया पास

यूपी डीएलएड (BTC) की विभिन्न सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। डायट प्रचार्य ने अपनी जांच रिपोर्ट में डीएलएड रिजल्ट में गड़बड़ी पाई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय अब आरोपियों क

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSun, 8 Oct 2023 07:40 AM
share Share

UP DElEd Result 2023: परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शनिवार को डीएलएड (बीटीसी) के विभिन्न सत्रों की जुलाई में आयोजित सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। गणित में फेल डीएलएड के 2021 व 2022 सत्र के 107 प्रशिक्षुओं को बाबुओं ने पास कर दिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) कानपुर नगर के प्राचार्य का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर फेल प्रशिक्षुओं की अंकचिट बदल दी। मामले की शिकायत मिलने पर डायट प्राचार्य ने जांच की तो गड़बड़ी पकड़ में आ गई। डायट प्राचार्य ने जांच रिपोर्ट के साथ अपनी आख्या परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज को भेज दी है। डीएलएड सेमेस्टर परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट  www.btcexam.in और www.updeledinfo.in आज दोपहर बाद चेक कर सकेंगे।

प्रथम सेमेस्टर में आधे से अधिक प्रशिक्षु हो गए फेल
डीएलएड 2021 व 2022 के प्रथम सेमेस्टर में आधे से अधिक फेल हो गए हैं। डीएलएड 2022 प्रथम सेमेस्टर में पंजीकृत 92424 प्रशिक्षुओं में से 89193 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 50107 फेल हैं और 38810 पास हो सके। इसी प्रकार डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर में पंजीकृत 56738 प्रशिक्षुओं में से 56450 ने परीक्षा दी। इनमें से 29396 फेल और 26944 पास हैं। दोनों में क्रमश 286 व 75 का परिणाम विभिन्न कारणों से रोक दिया गया है। डीएलएड 2021 तृतीय सेमेस्टर में पंजीकृत 80136 प्रशिक्षुओं में से 79340 परीक्षा में शामिल हुए और 59743 पास हैं। 19540 फेल हो गए जबकि 54 का परिणाम रोका गया है। डीएलएड 2019 तृतीय सेमेस्टर में पंजीकृत 22393 प्रशिक्षुओं में से 21313 ने परीक्षा दी। इनमें से 11657 पास और 9634 फेल हैं। परिणाम वेबसाइट www.btcexam.in, www.updeledinfo.in पर रविवार दोपहर बाद से देखा जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें