346 केंद्रों पर 14 नवंबर से होगी डीएलएड और बीटीसी की परीक्षा
बीटीसी प्रशिक्षण 2013, 2014, 2015, सेवारत उर्दू/मृतक आश्रित बीटीसी (अनुत्तीर्ण/अवशेष) एवं डीएलएड प्रशिक्षण 2017 चतुर्थ सेमेस्टर की 14 नवंबर से प्रस्तावित परीक्षा प्रदेश के 346 केंद्रों पर...
बीटीसी प्रशिक्षण 2013, 2014, 2015, सेवारत उर्दू/मृतक आश्रित बीटीसी (अनुत्तीर्ण/अवशेष) एवं डीएलएड प्रशिक्षण 2017 चतुर्थ सेमेस्टर की 14 नवंबर से प्रस्तावित परीक्षा प्रदेश के 346 केंद्रों पर होगी।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने परीक्षा केंद्रों को फाइनल कर दिया है। परीक्षा में डीएलएड 2017 चतुर्थ सेमेस्टर के सर्वाधिक 1.54 लाख प्रशिक्षु शामिल होंगे। खास बात यह कि नगर क्षेत्र के राजकीय एवं एडेड कॉलेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
प्रयागराज में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटरा, डॉ. केपी जायसवाल इंटर कॉलेज मुट्ठीगंज, डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज, महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज, ईश्वर शरण बालिका इंटर कॉलेज, ईश्वर शरण इंटर कॉलेज, कर्नलगंज इंटर कॉलेज और भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। कौशाम्बी में तीन और प्रतापगढ़ में आठ केंद्र बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।