Hindi Newsकरियर न्यूज़DElEd Admission: Second list of successful candidates in the entrance examination tomorrow

DElEd Admission: प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की द्वितीय सूची कल

बिहार बोर्ड डीएलएड 2023 प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दूसरी सूची कल, 2 दिसंबर 2023 को बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। प्रथम सूची में स्लाइड अप का ऑप्शन चुनने वाले और दूसरी सूची में पहली बार

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 Dec 2023 01:14 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board DElEd Admission 2023-25: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए द्वतीय सूची कल जारी की जाएगी। बिहार बोर्ड डीएलएड परीक्षा की द्वितीय चयन सूची के आधार पर अभ्यर्थियों का एडमिशन 4 दिसंबर 2023 से 6 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा। 

बिहार बोर्ड ने इस संबंध में सूचना जारी की है। बीएसईबी की ओर से जारी सूचना के अनुसार,  प्रथम चयन सूची के चयनित वैसे आवेदक, जिन्होंने 3000 रुपए की सुरक्षा राशि जमा कर अपने आवंटित संस्थान में नामांकन कराया था। और जिन्होंने स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग नहीं किया था, ऐसे विद्यार्थियों को आवंटित संस्थान में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

ऐसे अभ्यर्थी अब आवंटित संस्थान में 6 दिसंबर 2023 तक प्रथम वर्ष के लिए निर्धारित शुल्क की शेष राशि जमा करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं दूसरे चरण की सूची में शामिले ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें प्रथम चयन सूची में कोई संस्थान आवंटित नहीं हुआ था, वे अब दिनांक 4 दिसंबर 2023 से 6 दिसंबर 2023 तक अपने आवंटित संस्थान में 3000 रुपए की सुरक्षा राशि जमा कर नामांकन करा सकते हैं।

प्रथम चयन सूची में शामिल और नामांकन कराकर स्लाइड अप के आधार पर दूसरी चयन सूची में उच्चतर प्राथमिकता के संस्थान का आवंटन हुआ है वे पूर्व के संस्थान में लिए गए नामांकन से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत कर अपने नव आवंटि संस्थान में 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक नामांकन करा सकते हैं। बिहार बोर्ड ने यह भी कहा है कि जिन अभ्यर्थियों के नाम प्रथम या द्वितीय सूची में नहीं आए वे संस्थान की रिक्तियों को देखते रहें और तृतीय सूची का इंतजार करें। तृतीय सूची में नामाकंन के साथ संस्थान में संशोधन भी कर सकेंगे।

बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023  परीक्षा में 1,39,141 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 1,17,037 को सफलता मिली थी। यानी 84.11 अभ्यर्थी सफल रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें