Hindi Newsकरियर न्यूज़DElEd Admission 2023: UP DElEd Training 2023 complete application quickly SC s decision on BEd may increase candidates

DElEd Admission 2023: यूपी डीएलएड प्रशिक्षण 2023 के लिए जल्दी करें पूरा करें आवेदन, बीएड पर SC के फैसले बढ़ सकते हैं अभ्यर्थी

DElEd Admission 2023: डिप्लोमा इन इलीमेंटरी एजुकेशन, उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षण 2023 दाखिले आवेदन को पूरा करने अभी भी मौका है। यूपी डीएलएड (BTC) में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 2

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 Sep 2023 11:33 AM
share Share

DElEd Admission 2023: डिप्लोमा इन इलीमेंटरी एजुकेशन, उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षण 2023 दाखिले आवेदन को पूरा करने अभी भी मौका है। यूपी डीएलएड (BTC) में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2023 तक अपना आवेदन और आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, डी0एल0एड0 प्रशिक्षण 2023 ऑनलाइन आवेदन एवं प्रवेश/चयन प्रक्रिया हेतु 8 अगस्त 2023 को जारी शासनादेश द्वारा डीएलएड प्रशिक्षण 2023 में ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2023 निर्धारित थी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए प्रशासन ने आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि तीसरी बार बढ़ाकर 5 सितंबर कर दी थी। डीएलएड प्रशिक्षण 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट https://updeled.gov.in पर चल रही है। 

डीएलएड 2023 आवेदन की बढ़ी हुई तिथियां:
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि- 31 अगस्त 2023
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि- 2 सितंबर 2023
आवेदन प्रिंट आउट करने की अंतिम तिथि- 5 सितंबर 2023

15 सितंबर से काउंसिलिंग:
परीक्षा नियामक यूपी की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, डीएलएड सत्र 2023 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 15 सितंबर से शुरू होगी। इसके लिए आवेदकों की स्टेट रैंक 12 सितंबर 2023 को जारी होगी और प्रवेश प्रक्रिया 20 नवंबर 2023 तक पूरी कर ली जाएगी। डीएलएड अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 21 नवंबर 2023 से शुरू हो जाएगा।

बीएड पर SC के फैसले बढ़ सकते हैं आवेदन:
हाल में राजस्थान में 48000 शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बीएड धारकों को बाहर करने का फैसला किया था। जिससे अब बीएड वाले प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे। ऐसे में डीएलएड प्रशिक्षण 2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में अभूतपूर्व बढ़ोतरी देखने को मिलने की उम्मीद है।

बीएड वालों के पास है यह विकल्प:
बीएड और टीईटी या सीटीईटी पास अभ्यर्थी उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती में भाग लेने का विकल्प बचा है। इसके साथ ही उच्च योग्यता रखने वाले बीएड पास अभ्यर्थी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि बहुत से अभ्यर्थी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या ज्यादा होने के कारण प्राथमिक अध्यापक भर्ती की तैयारी को देखते ही बीएड करते हैं। ऐसे में इन अभ्यर्थियों में मायूसी देखने को मिल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें