D.El.Ed 2018 : सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट देखने के लिए यहां पाएं डायरेक्टर Link
उत्तर प्रदेश डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम सोमवार की शाम को घोषित किया। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वो http://btcexam.in वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपने नजीते देख सकते हैं।...
उत्तर प्रदेश डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम सोमवार की शाम को घोषित किया। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वो http://btcexam.in वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपने नजीते देख सकते हैं। इसके अलावा आप यहां दिए गए डायरेक्टर लिंक को क्लिक कर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं - D.El.Ed-2018 2nd Semester Result(Exam Year : 2019)
आपको बता दें कि UP D.El.Ed 2018 की मार्क्शशीट भी इसी तरह देखी जा सकती हैं। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन जिसे पहले यूपी बीटीसी कहते थे दो साल का डिप्लोमा कोर्स है। जिसे करने के बाद प्राइमरी और एलीमेंट्री स्कूल में शिक्षक की जॉब लगती है। डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 14, 16 व 17 अगस्त को आयोजित की गई थी। इस के लिए 151876 प्रशिक्षु पंजीकृत थे। इनमें से 150208 परीक्षा में सम्मिलित हुए और 1668 अनुपस्थित थे।
वेबसाइट लॉग इन के निर्देश -
01- कृपया अपना विवरण किसी को नहीं बताएं, तथा लॉगिन के तुरंत बाद ही अपना पासवर्ड बदल लें।
02- नया परीक्षार्थी विद्यालय लॉगिन से ही पंजीकृत होगा, तथा पहला स्वीकरण विद्यालय लॉगिन से ही होगा, उसके बाद ही डाइट से अंतिम स्वीकरण होगा, तथा कोई भी पंजीकरण पूरा तभी माना जायेगा जब वो विद्यालय तथा डाइट दोनों से स्वीकृत किया जा चूका हो।
03- विद्यालय तथा डाइट को परीक्षार्थी का विवरण सावधानीपूर्वक तथा सही भरना अनिवार्य है, कोई भी गलती होने पर विद्यालय तथा डाइट ही पूरी तरह जिम्मेदार होगा।
3 स्टेप्स में देखें डीएलएड रिजल्ट -
1- डायरेक्टर रिजल्ट लिंक D.El.Ed-2018 2nd Semester Result(Exam Year : 2019) पर क्लि करें
2- अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करें
3- सर्च बटन पर क्लिक करते ही अब रिजल्ट आपके सामने होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।