Hindi Newsकरियर न्यूज़DELEd 2017 4th semester Exam dates declared check here the details

डीएलएड 2017 के 4th सेमेस्टर की परीक्षा की तारीख घोषित

डीएलएड 2017 बैच के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा दिवाली बाद कराई जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। 15 दिन में प्रशिक्षुओं से फार्म भराया जाएगा और 28 अक्तूबर से 7...

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSun, 13 Oct 2019 08:05 AM
share Share
Follow Us on

डीएलएड 2017 बैच के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा दिवाली बाद कराई जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। 15 दिन में प्रशिक्षुओं से फार्म भराया जाएगा और 28 अक्तूबर से 7 नवंबर के बीच परीक्षा होगी। 12 अक्तूबर 2017 को प्रशिक्षण शुरू हुआ था। इस लिहाज से दो साल का कोर्स शनिवार को ही पूरा हुआ है।

तृतीय सेमेस्टर का परिणाम 27 अगस्त को जारी किया गया था। तृतीय सेमेस्टर के लिए पंजीकृत 170125 प्रशिक्षुओं में से 169600 परीक्षा में शामिल हुए थे और उनमें से 154526 पास थे। यही प्रशिक्षु चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में बैठेंगे। इनका परिणाम जनवरी में घोषित होने की उम्मीद है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि 2017 बैच के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा का फार्म जल्द भराया जाएगा।

वहीं अभिषेक तिवारी, अखंड प्रताप सिंह, विनय प्रताप सिंह, राहुल यादव, आलोक मिश्रा, अंब्रिका प्रसाद मिश्रा, शिवम तिवारी और दुर्लभ मिश्रा ने समय से परीक्षा कराते हुए परिणाम जारी करने की मांग की है। ताकि भविष्य में आने वाली भर्ती में वे शामिल हो सकें। ये प्रशिक्षु 22 दिसंबर को प्रस्तावित टीईटी में भी शामिल होंगे। सुप्रीम कोर्ट से फैसला होने के बाद किसी भी सत्र के प्रशिक्षु टीईटी में शामिल हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें