CUET UG नतीजों में देरी,विश्वविद्यालय कम कर सकते हैं ये काम, प्रवेश के लिए वैकल्पिक रणनीति पर विचार होगा
Delay in CUET UG results सीयूईटी परीक्षा परिणाम में देरी होने के कारण छात्र और विश्वविद्यालय दोनों पशोपेश की स्थिति में हैं। अपने भविष्य को लेकर चिंतित छात्र जहां निजी यूनिवर्सिटी की ओर रुख करने की य
सीयूईटी परीक्षा परिणाम में देरी होने के कारण छात्र और विश्वविद्यालय दोनों पशोपेश की स्थिति में हैं। अपने भविष्य को लेकर चिंतित छात्र जहां निजी यूनिवर्सिटी की ओर रुख करने की योजना बना रहे हैं। वहीं, विश्वविद्यालय समय की भरपाई के लिए सप्ताह के अंत में कक्षा चलाने सहित शीतकालीन अवकाश कम करने पर विचार कर रहे हैं।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को 19 जुलाई को एक हजार से अधिक सीयूईटी यूजी उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की। उम्मीदवारों की शिकायतों के बाद ये कदम उठाया गया है। ऐसे में परीक्षा परिणाम में और देरी की संभावना जताई जा रहा है। जेएनयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि परिणामों में देरी से छात्रों के सभी बैच के लिए एकीकृत शैक्षणिक कैलेंडर जारी करने की योजना प्रभावित होगी।
विश्वविद्यालय को शनिवार को अतिरिक्त कक्षाओं पर निर्भर रहना पड़ेगा। सप्ताह में पांच दिन पढ़ाने के बजाय, हमें सप्ताह में छह दिन पढ़ाना होगा। पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए यदि आवश्यकता हुई तो हम शीतकालीन अवकाश को छोटा करने पर भी विचार करेंगे।
जामिया मिलिया इस्लामिया सीयूईटी-यूजी परिणाम की घोषणा की अनिश्चितता के बीच इस साल अपने स्नातक प्रवेश को आयोजित करने के लिए वैकल्पिक रणनीति तैयार करने पर विचार कर रहा है। कार्यवाहक कुलपति मोहम्मद शकील ने बताया कि विश्वविद्यालय जल्द से जल्द प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए समाधान निकालने के लिए गुरुवार को सभी स्कूलों के डीन की बैठक करेगा। जामिया राजधानी का एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जिसने यूजी और पीजी में प्रवेश लेने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जामिनेशन प्रणाली को पूरी तरह से लागू नहीं किया है।
पढ़ाई बाधित नहीं होगी आईपीयू
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय का कहना है कि उनके यहां दो प्रकार से दाखिला लिया जाता है। पहला विश्वविद्यालय स्वयं अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है और दूसरा सीयूईटी के माध्यम से दाखिला लेता है। आईपीयू के एक अधिकारी का कहना है कि हम अंतिम चरण में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश लेता है और उम्मीद है कि तब तक परिणाम घोषित हो जाएंगे।
मैं श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स में दाखिला चाहता हूं। मैंने उसी ध्येय के साथ तैयारी की थी। अब इंतजार कर रहा हूं। मैं सीए की तैयारी भी कर रहा हूं। यदि परिणाम देर से आया या इस कॉलेज में दाखिला नहीं मिला तो मैं सीए की तैयारी पर ही फोकस करूंगा। - पल्लव
मैं डीयू से राजनीति विज्ञान विषय से ऑनर्स करना चाहती हूं, लेकिन सीयूईटी परीक्षा का परिणाम देर से आएगा। हमें यह भी पता नहीं कि कब आएगा। इसलिए मैं अब दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर रही हूं। - एना
एक अगस्त से शुरू नहीं हो पाएगा डीयू का सत्र
पहले डीयू ने एक अगस्त से स्नातक दाखिला का सत्र शुरू करने की घोषणा की थी। तब यह माना जा रहा था कि छात्रों के सीयूईटी के परीक्षा परिणाम अधिकतम जुलाई के प्रथम सप्ताह में आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि सीयूईटी परीक्षा परिणाम में देरी के कारण प्रथम वर्ष के छात्रों का शैक्षणिक कैलेंडर निर्धारित तिथि से बाद में समाप्त होगा। बाकी छात्रों के लिए कक्षाएं एक अगस्त से शुरू होंगी। पिछले सप्ताह की शुरुआत में, डीयू ने दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए चार दिनों के छोटे शीतकालीन अवकाश के साथ अपने शैक्षणिक कैलेंडर को अधिसूचित किया था।
बनाई जा रही रणनीति
● सांध्यकालीन कक्षाओं के संचालन के अलावा अवकाश कम करने पर चर्चा
● कई छात्र निजी यूनिवर्सिटी की ओर रुख करने की योजना बना रहे
● एकीकृत शैक्षणिक कैलेंडर जारी करने की योजना प्रभावित होगी
दूसरे विकल्पों पर विचार कर रहे छात्र
मैंने सीयूईटी की परीक्षा दी है और परिणाम का इंतजार है। समय से परिणाम न आने के कारण हमें यह पता नहीं चल पा रहा है कि हम किस दिशा में जाएं। यानी किस विषय में हमारा दाखिला होगा उसके लिए क्या विकल्प हो सकते हैं। - अनव शर्मा
दाखिले पहले शुरू होने पर हमारे पास मनचाहा कोर्स या कॉलेज नहीं मिलने पर निजी विश्वविद्यालयों या संस्थानों में जाने का विकल्प रहता है, लेकिन डीयू में देरी से दाखिले शुरू होने पर निजी यूनिवर्सिटी में सीटें भरने का डर रहेगा। - दिव्या
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।