Hindi Newsकरियर न्यूज़Delay in CUET UG result why are students and parents getting confused

सीयूईटी यूजी रिजल्ट में देरी, आखिर क्यों कंफ्यूज हो रहे हैं स्टूडेंट्स, पैरेंट्स बोले-बड़े संस्थान में दाखिला बंद हो जाएगा तो बच्चे कहां जाएंगे

CUET UG resultसीयूजे नामांकन प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ जीपी सिंह बोले, रिजल्ट बाद ही कहा जा सकता है कि सत्र कितना विलंब होगा। छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, रांचीWed, 17 July 2024 01:35 PM
share Share
Follow Us on

रांची, वरीय संवाददाता। कंबाइंड यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी की परीक्षा परिणाम में देरी होने से विद्यार्थी और अभिभावक पसोपेश मे हैं। सबकी चिंता है कि बाहर के शिक्षण संस्थानों में आवेदन करें या नहीं। क्योंकि उन्हें लगता है कि सीयूईटी स्कोर कम होने पर पैसे बर्बाद हो जाएंगे। विद्यार्थियों का कहना है कि बड़े विवि में आवेदन की तिथि खत्म हो रही है। ऐसे में सिर्फ फॉर्म भर दिया जाए और बाद में सीयूईटी स्कोर कम हो जाए तो पैसे बर्बादी होंगे। इधर, कई निजी विवि में आवेदन की तिथि खत्म हो गई है और कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं।

वहीं, अभिभावकों की परेशानी है कि जब बच्चे को सीयूईटी दिलाया था तब कई नए कोर्स के लिए दिल्ली और बेंगलुरू जैसे शहर च्वाइस में थे, लेकिन अबतक परिणाम जारी नहीं हुए हैं और उन संस्थानों में आवेदन की तिथि खत्म हो रही है। ऐसे में बिना सीयूईटी स्कोर जाने आवेदन कराना कितना सही होगा।

विद्यार्थियों और अभिभावकों की उलझन का कारण यह भी है कि जिन संस्थानों के लिए वे आवेदन कर रहे हैं, उनमें से कई खुद के स्तर पर भी दाखिला ले रहे हैं। सीयूईटी देने वाले छात्रों का कहना है कि जब कंबाइंड परीक्षा के जरिए दाखिला होना है तो फिर विवि-कॉलेजों को अपनी मेरिट लिस्ट नहीं बनानी चाहिए। ऐसा हो रहा है तो सीयूईटी का कोई औचित्य नहीं है।

सुनीता पांडेय बोलीं, सीयूईटी परीक्षा का परिणाम 30 जून तक आना था। अब फिरसे परीक्षा ली जा रही है। ऐसे में कई बड़े संस्थान में दाखिला बंद हो जाएगा तो बच्चे कहां जाएंगे। मणिभूषण ने कहा, एक निजी विवि में बेटे के दिखाले के लिए आवेदन किया है। सीयूईटी के रजिल्ट में देर हो रही है।

सीयूजे नामांकन प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ जीपी सिंह बोले, रिजल्ट बाद ही कहा जा सकता है कि सत्र कितना विलंब होगा। छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा बोले, रेगुलर कोर्स में इंटर के आधार पर दाखिला हो रहा है। सीयूईटी में शामिल छात्रों की चिंता है कि विलंब के चलते वे पसंदीदा कॉलेज में दाखिले से वंचित न हो जाएं।

री-एग्जाम से चिंता

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आंसर-की को चैलेंज करने वाले विद्यार्थियों के लिए री-एग्जाम की घोषणा की थी। यह 19 जुलाई को होगी। छात्र अमन कुमार ने कहा कि री-इक्जाम नहीं होना चाहिए। फिर से परीक्षा देने वालों का स्कोर अच्छा होगा तो अन्य को नुकसान होगा।

अमन ने कहा, सीयूईटी का रिजल्ट जारी नहीं हो रहा है और डीयू में आवेदन की तिथि खत्म हो जाएगी। ऐसे में आवेदन नहीं कर पाएंगे। रांची में भी कई निजी कॉलेजों में एडमिशन बंद हो चुका है। मनस्वी ने कहा, डीयू व बीएचयू के लिए सीयूईटी दिया है। सत्र देर होने से परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें