एक सत्र में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स एक साथ मान्य लेकिन इन शर्तों के साथ
एक सत्र में डिग्री और डिप्लोमा यानि दो सर्टिफिकेट एक साथ मान्य हैं, लेकिन शर्तों के साथ। बीएड और डीपीई डिग्री को लेकर फंसे मामले पर कोर्ट के आदेश ने बड़ी संख्या में शिक्षकों को राहत दी है। इनका मामला...
एक सत्र में डिग्री और डिप्लोमा यानि दो सर्टिफिकेट एक साथ मान्य हैं, लेकिन शर्तों के साथ। बीएड और डीपीई डिग्री को लेकर फंसे मामले पर कोर्ट के आदेश ने बड़ी संख्या में शिक्षकों को राहत दी है। इनका मामला एक सत्र के दो सर्टिफिकेट को लेकर फंसा था।
हाईकोर्ट ने इस मामले में आदेश जारी किया है। मुजफ्फरपुर, मोतिहारी समेत कई जिले के शिक्षकों का मामला फंसा था। इसे लेकर शिक्षक हाईकोर्ट गए थे। शिक्षकों ने बताया कि कोऑर्डिनेटर बनने के लिए जब आवेदन दिया तो यह कह कर खारिज कर दिया गया कि एक ही सत्र में बीएड और डीपीई का सर्टिफिकेट है। अधिवक्ता नलीन कुमार ने बताया कि इन शिक्षकों का बीएड और डीपीई दोनों पत्राचार माध्यम से ही था। कोर्ट ने आदेश दिया है कि एक मौलाना आजाद नेशनल यूनिवर्सिटी है और एक इग्नू से है। ऐसे में यह दोनों एक साथ मान्य है। एक डिग्री के साथ दूसरी डिग्री डिस्टेन्स या अन्य माध्यम से करने पर मान्य मानी जाएगी। अभी भी एक सत्र में दो डिग्री कोर्स मान्य नहीं हो रही थी। कोर्ट के आदेश के बाद बड़ी संख्या में एक सत्र में दो सर्टिफिकेट लेने वाले शिक्षकों को राहत मिली है।
इस तरह एक सत्र में दो सर्टिफिकेट हैं मान्य
1. एक डिग्री और एक डिप्लोमा सर्टिफिकेट
2. एक पीजी डिप्लोमा और एक डिप्लोमा सर्टिफिकेट
3. एक डिप्लोमा और एक सर्टिफिकेट
4. दो पीजी डिप्लोमा
5. दो डिप्लोमा या दो सर्टिफिकेट
शिक्षकों के प्रमोशन में लगा था अड़ंगा
मामले में शिक्षकों ने कहा कि एक सत्र में दो सर्टिफिकेट को लेकर उनके प्रमोशन समेत अन्य चीजों में अड़ंगा लगा हुआ था। एक सत्र में दो नियमित डिग्री मान्य नहीं है मगर डिग्री और डिप्लोमा मान्य है। अब कोर्ट के आदेश पर ऐसे कई अड़ंगे दूर होंगे। उनके प्रमोशन का रास्ता भी साफ होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।