Hindi Newsकरियर न्यूज़Decision of CBSE board aadhar card is compulsory for 9th and 1th students for board exam registration

CBSE का फरमान: बिना आधार कार्ड के नहीं होगा छात्रों का बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन

सीबीएसई बोर्ड ने 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। अब छात्र बिना आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भर सकेंगे। सत्र 2017-18 के लिए 26 सितंबर रजिस्ट्रेशन शुरू...

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Thu, 28 Sep 2017 12:02 PM
share Share

सीबीएसई बोर्ड ने 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। अब छात्र बिना आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भर सकेंगे। सत्र 2017-18 के लिए 26 सितंबर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और इससे पहले ही बोर्ड ने यह निर्देश जारी किया है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में विलम्ब शुल्क की राशि बढ़ा दी गई है।

स्कूल प्रबंधन छात्रों की संख्या में घालमेल नहीं कर सकें, इसे लेकर बोर्ड ने छात्रों की संख्या के अनुपात में सेक्शन की जानकारी भी मांगी है। इसकी जांच बोर्ड करेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद अगर इसमें कोई बदलाव होता है तो संबंधित स्कूल का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक केके चौधरी ने इस संबंध में सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश जारी किया है।

बोर्ड ने निर्देश दिया है कि चार सेक्शन भरने के बाद संबंधित स्कूल 160 से अधिक छात्रों का फॉर्म नहीं भर सकता है। यही आदेश 11वीं के लिए भी लागू रहेगा। सीबीएसई संगठन नॉर्दन सहोदय के पीआरओ सतीश कुमार झा ने बताया कि 31 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरा जाना है। इसके बाद नौंवी में 150 रुपया शुल्क लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें