Hindi Newsकरियर न्यूज़DDU : in this Uttar Pradesh university Foreign students are eager to study applications for admission from 10 countries

उत्तर प्रदेश के इस विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए विदेश छात्र बेताब, 10 देशों से आए दाखिले के आवेदन

DDU की धमक विदेशों में भी बढ़ रही है। क्यूएस की दक्षिण एशिया रैंकिंग समेत विभिन्न रैंकिंग में स्थान बनाने वाले डीडीयू में प्रवेश के लिए कुल 10 देशों के विद्यार्थियों ने रुचि दिखाई है।

Pankaj Vijay निज संवाददाता, गोरखपुरFri, 17 May 2024 03:17 PM
share Share

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की धमक विदेशों में भी बढ़ रही है। नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस, क्यूएस की दक्षिण एशिया रैंकिंग समेत विभिन्न रैंकिंग में स्थान बनाने वाले डीडीयू में प्रवेश के लिए कुल 10 देशों के विद्यार्थियों ने रुचि दिखाई है। देश में भी यूपी के अलावा 17 राज्यों से अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। विदेशी के साथ ही दूसरे राज्यों के विद्यार्थियों के आवेदन से डीडीयू प्रशासन गदगद है।

डीडीयू में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसमें विदेशों से भी जबर्दस्त रिस्पॉंस मिल रहा है। अब तक स्नातक और परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रम में कुल 10 देशों से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदन करने वाले विदेशी छात्रों की संख्या 42 है। यह संख्या इसलिए अहम है, क्योंकि इस बार उम्मीद जगी है कि यहां वे विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। नेपाल से कुल 7, जबकि अन्य देशों से 35 आवेदन आए हैं। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के विद्यार्थियों ने सीधा अप्रोच किया है। नेपाल के अलावा अन्य देशों के विद्यार्थियों ने भारत सरकार के ‘स्टडी इन इंडिया’ पोर्टल के जरिए डीडीयू में प्रवेश के लिए रुचि दिखाई है।

इन देशों के छात्रों ने दिखाई रुचि नेपाल, माली, बांग्लादेश, सेनेगल, घाना, नाइजिरिया, अफगानिस्तान, वेनेजुएला, लेसोथो और इजिप्ट।

बिहार से सबसे ज्यादा आवेदन डीडीयू में प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि सीमावर्ती राज्य बिहार से सर्वाधिक आवेदन आए हैं। बिहार से कुल 729 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल से 18, दिल्ली, झारखंड और हरियाणा से 11-11 आवेदन आए हैं।

इन राज्यों से आए आवेदन
गोरखपुर-बस्ती मंडल के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसके अलावा 17 राज्यों से भी आवेदन आए हैं। इनमें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, त्रिपुरा, नागालैंड, असम, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और केरल शामिल हैं।

विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 10 देशों के अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया जाना बड़ी उपलब्धि है। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में स्थान बनाने से यह संभव हुआ है। यूपी के अलावा 17 अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं।- प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीयू

कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में गुरुवार को विभागाध्यक्षों और संकायध्यक्षों की बैठक हुई। इसमें कुलपति ने कहा कि जल्द से जल्द सभी विभाग आंतरिक एवं वाह्य मूल्यांकन कराकर परिणाम घोषित करने के लिए कार्य करें। कहा कि छुट्टियों में कक्षाओं की समय सारणी तथा पाठ्यक्रम तैयार कर लिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें