Hindi Newsकरियर न्यूज़DDU Exam Result: There will be no delay in exam results now efforts to release results without delay

DDU Exam Result: परीक्षा परिणामों में अब नहीं होगी देरी,  परीक्षा खत्म होने के बाद बिना देरी परिणाम जारी करने की कवायद

DDU examके बाद जल्द परिणाम घोषित किए जा सकें, इसकी कोशिश की जा रही है। प्रथम सेमेस्टर को छोड़ बाकी छात्रों का रोल नंबर पहले से उपलब्ध है। प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का रोल नंबर भी जल्द जारी होगा। उससे

Anuradha Pandey निज संवाददाता, गोरखपुरMon, 20 Nov 2023 11:22 AM
share Share
Follow Us on

परीक्षा परिणामों में विलम्ब और भारी त्रुटियों की समस्या से जूझ रहे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय व सम्बद्ध कॉलेजों के छात्रों के लिए राहत की खबर है। उनके प्रायोगिक और आंतरिक परीक्षाओं का अंक विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं से पहले ही अपलोड हो जाएगा। परीक्षा देने के एक महीने के अंदर उनका परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।

डीडीयू प्रशासन ने पहले ही सभी कॉलेजों को निर्देश दे दिया है कि वे 15 दिसंबर से पहले छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के साथ मौखिक व प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न करा लें। अब इस संबंध में नया दिशा निर्देश जारी हुआ है। इसके मुताबिक विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं की प्रयोगात्मक और आंतरिक के अंकों को अपलोड करने के लिए 21 नवंबर से 14 दिसंबर तक पोर्टल खोल दिया गया है। कॉलेजों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वे किसी भी हाल में प्रायोगिक व आंतरिक के अंक पूरित कराकर पोर्टल पर अपलोड कर दें।

परिणाम में देरी है सिरदर्द परीक्षा परिणाम में देरी डीडीयू प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इससे छात्रों को समस्या तो उठानी ही पड़ रही है, डीडीयू पर भी सवाल उठने लगे हैं। परिणामों में देरी की बड़ी वजह प्रायोगिक और आंतरिक का अंक समय से नहीं मिल पाना है। इसीलिए इसके अंक पहले ही अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।

प्रथम सेमेस्टर के छात्रों पर संशय
परीक्षा से पहले ही छात्रों को रोल नंबर जारी किया जाता है। यूजी और पीजी के तृतीय और पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों के रोल नंबर पहले से मौजूद हैं। लेकिन प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के रोल नंबर जारी नहीं हुए हैं। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि बिना रोल नंबर जारी हुए उनके अंक कैसे अपलोड होंगे?

परीक्षा के बाद जल्द परिणाम घोषित किए जा सकें, इसकी कोशिश की जा रही है। प्रथम सेमेस्टर को छोड़ बाकी छात्रों का रोल नंबर पहले से उपलब्ध है। प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का रोल नंबर भी जल्द जारी होगा। उससे पहले कॉलेज अन्य जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर लें। परीक्षा फार्म में बदलाव किए गए हैं। इससे त्रुटियां कम होंगी।-डॉ कुलदीप सिंह, परीक्षा नियंत्रक, डीडीयू

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें