Hindi Newsकरियर न्यूज़DBRAU Exam 2022: Agra University stuck in semester postpones BEd exam

DBRAU Exam 2022 : सेमेस्टर में फंसे आगरा विश्वविद्यालय ने बीएड परीक्षा स्थगित की

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने बीएड की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। सेमेस्टर परीक्षा में उलझे विश्वविद्यालय ने छह सितंबर से होने वाली बीएड के प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षा को स्थगित कर द

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Sep 2022 09:07 PM
share Share

DBRAU BEd Exam 2022 : डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने बीएड की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। सेमेस्टर परीक्षा में उलझे विश्वविद्यालय ने छह सितंबर से होने वाली बीएड के प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बीएड परीक्षा का कार्यक्रम पिछले दिनों विश्वविद्यालय की ओर से जारी किया गया था। विश्वविद्यालय अब फिर से परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा।

विश्वविद्यालय की सत्र 2000-22 की बीएड द्वितीय वर्ष और सत्र 2021-23 की बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा मंगलवार से प्रस्तावित थी। द्वितीय वर्ष की परीक्षा छह से 12 सितंबर तक होनी थी। प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा छह से 15 सितंबर तक प्रस्तावित थी। विश्वविद्यालय को बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के संस्थागत और भूतपूर्व परीक्षार्थियों की परीक्षा करानी थी। परीक्षा नोडल केन्द्रों पर करायी जानी थी। साथ ही ओएमआर पर होनी थी। हालांकि नोडल केन्द्रों ने इस पर अपनी परेशानियां विश्वविद्यालय को बता दी।

विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार, बीएड परीक्षा को सम्पन्न कराने के संबंध में नोडल केन्द्रों की ओर से अपनी परेशानियां बतायी थी। बीएड एग्जाम को स्थगित कर दिया है। नवीन परीक्षा कार्यक्रम की तिथि शीघ्र ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट जारी कर दिया जाएगा।

नोडल केन्द्रों पर होनी थी बीएड परीक्षा
बीएड परीक्षा नोडल केन्द्रों पर करायी जानी थी। अभी नोडल केन्द्र सेमेस्टर परीक्षा में उलझे हुए हैं। नोडल केन्द्र सेमेस्टर परीक्षा को शुचिता पूर्ण कराने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में नोडल केन्द्रों ने एक साथ दो-दो बड़ी परीक्षा कराने से हाथ खींच लिए। इसलिए विश्वविद्यालय को बैकफुट पर आना पड़ा।

नकल रोकने में फेल सिस्टम
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का पूरा सिस्टम सेमेस्टर परीक्षा में हो रही नकल को रोकने में फेल हो गया है। विश्वविद्यालय लगातार नकल विहीन परीक्षा के दावे कर रहा है, लेकिन हालात इसके विपरीत हैं। विश्वविद्यालय अपने कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी तक को लिंक नहीं करा पा रहा है। वहीं ठेके पर नकल हो रही है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें