Hindi Newsकरियर न्यूज़Daughter increased the respect of father who runs paan shop district topper in 12th commerce

Bihar Board Inter Result: पान की दुकान चलाने वाले पिता का बेटी ने बढ़ाया मान, 12वीं कॉमर्स में जिला टॉपर

Bihar Board Inter Result: इंटरमीडिएट के वाणिज्य संकाय में शहर की अनुष्का चौरसिया जिला टॉपर बनी है। उसके जिला टॉपर होने पर पिता राजू चौरसिया एवं मां गुड़िया देवी बेहद खुश दिखीं। पिताजी छोटे कारोबारी हैं

Alakha Ram Singh एक प्रतिनिधि, भभुआWed, 22 March 2023 08:22 AM
share Share

Bihar Board Inter Result: इंटरमीडिएट के वाणिज्य संकाय में शहर की अनुष्का चौरसिया जिला टॉपर बनी है। उसके जिला टॉपर होने पर पिता राजू चौरसिया एवं मां गुड़िया देवी बेहद खुश दिखीं। पिताजी छोटे कारोबारी हैं और पान की दुकान चलाते हैं। इसी कमाई से वह परिवार का भरण पोषण करते हैं। अनुष्का की मां गृहणी है। अनुष्का ने बताया कि मां-पिताजी कड़ा मिहनत करते हैं। यह देख उसे भी बेहतर करने का मन करता है। उसके पिता बेटा-बेटी में फर्क नहीं समझते हैं। उसने बताया कि उसके पिताजी हमेशा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं। कहते हैं कि भोर से लेकर देर रात तक बच्चों के लिए ही मिहनत करते हैं। फिर पढ़ाई की बात हो या फिर उनके विकास की। उसने कहा कि वह चाटर्ड एकाउंटेंट बनना चाहती है। सीए बनने के बाद अपने यहां एक कंपनी का स्टार्टअप करना है, जिससे खुद के अलावा दूसरों को भी रोजगार दे सकेगी। आज के परिवेश में जहां महिलाएं पुरुषों से कंधे में कंधा मिलाकर चल रही हैं और सभी वैसे कार्य को कर रही है जिसे सिर्फ पुरुष ही करते नजर आते थे। 

उसने कहा कि अभी भी छोटे शहरों में भेदभाव की परंपरा जारी है। सड़कों पर छोटी जगहों पर लड़कियों को चलने में दिक्कत आती है। उसने लड़कियों को इसका मुकाबला करने और आगे बढ़ने की सलाह दी। अभिभावकों को लड़के-लड़कियों में कोई भेद नहीं करना चाहिए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें