Datesheet Update: यहां जानें- CBSE, UP बोर्ड, JEE मेन, NEET परीक्षा की तारीख से जुड़ी अपडेट्स
Datesheet Update 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और राज्य बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर सकते हैं। सीबीएसई डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक व
Datesheet Update 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और राज्य बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर सकते हैं। सीबीएसई डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर प्रकाशित की जाएगी। ICSE और ISC बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट भी जल्द आने की उम्मीद है।
इस बीच, इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा, जेईई मेन 2023 और NEET 2023 की घोषणाओं का इंतजार है। हाल ही में, एनटीए ने उम्मीदवारों को जेईई मेन 2023 की तारीखों पर एक फर्जी नोटिस के बारे में चेतावनी दी थी। बता दें, ये एंट्रेंस परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है और जब रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट
jeemain.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा।
नहीं जारी हुई जेईई मेन की तारीख
एनटीए ने जेईई मेन 2023 की तारीख की घोषणा नहीं की है। वहीं एक नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई मेन 2023 का आयोजन जनवरी और अप्रैल में किया जाएगा और पंजीकरण नवंबर में शुरू होगा, लेकिन एनटीए ने पुष्टि की कि यह एक फर्जी नोटिस है, छात्र इस पर ध्यान न दें। छात्रों को सलाह दी जाती है वह JEE Main 2023 के अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in पर जाकर लेटेस्ट अपडेट देख सकते हैं।
यूपी बोर्ड 2023 की तारीखें
यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर फाइनल परीक्षा 2023 के लिए प्री-बोर्ड 1 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। वहीं जल्द ही परीक्षा की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर प्रकाशित की जाएगी। अगले साल होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में 58.78 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
ऐसे चेक कर सकेंगे CBSE बोर्ड की डेटशीट
स्टेप 1- छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- "Class 10/Class 12 (Secondary/Senior Secondary) final exam 2023" टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब छात्र डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।