आईपी विश्वविद्यालय में दाखिले के ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की डेट बढ़ी
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ (आईपी) विश्वविद्यालय ने सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि सात मई तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ (आईपी) विश्वविद्यालय ने सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि सात मई तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पहले ऑनलाइन आवेदन जमा करने की समय सीमा 30 अप्रैल थी। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा, '' अब, विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रमों के लिए - राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पर आधारित पाठ्यक्रमों, विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा पर आधारित पाठ्यक्रमों और योग्यता आधारित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन सात मई तक जमा किए जा सकते हैं। '' विश्वविद्यालय कुछ स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के अंकों पर भी विचार कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।