CUET UG results delay: रिजल्ट में हो रही है देरी, छात्र ले रहे हैं प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन
CUET UG results delay: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने अभी तक नहीं बताया है कि सीयूईटी यूजी परिणाम किस तारीख और कब जारी किया जाएगा। ऐसे में छात्र परेशान हो रहे हैं और उन्होंने प्राइवेट कॉलेज में एड
CUET UG results delay: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए जल्द ही सीयूईटी यूजी परिणाम 2024 की घोषणा करेगी। हालांकि रिजल्ट जारी होने में देरी हो रही है, जिसका असर छात्रों पर पड़ रहा है। सरकारी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए जहां एक छात्र सीयूईटी के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई छात्र अनिच्छा से निजी संस्थानों का विकल्प चुन रहे हैं, जिस पर उन्हें अच्छी खासी फीस चुकानी पड़ रही है।
12वीं कक्षा के छात्र, आदित्य चंद्रा की नजर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के टॉप कॉमर्स कॉलेजों पर थी। हालांकि, CUET UG के नतीजों में देरी के कारण उन्हें लाखों की फीस देकर हरियाणा के एक निजी विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। आदित्य ने बताया, 'चूंकि नतीजों में देरी हो रही है, इसलिए मैंने खुद को अशोक विश्वविद्यालय में दाखिला ले लिया है। ग्यारह दिन बीत चुके हैं, और कई दोस्त भी ऐसा ही कर रहे हैं। निजी विश्वविद्यालय में मेरी फीस डीयू में दी जाने वाली फीस से बीस गुना अधिक है'
एक महत्वाकांक्षी चार्टर्ड अकाउंटेंट निकुंज गर्ग ने भी निजि संस्थान में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं भी डीयू का लक्ष्य रखने वाले हजारों छात्रों में से एक हूं। मैं बेसब्री से सीयूईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन रिजल्ट कब जारी होगा,इस बारे में कोई लेटेस्ट अपडेट नहीं आया है। ऐसे में मैं कन्फ्यूज हूं, मुझे रिजल्ट का इंतजार करना चाहिए या नहीं। या फिर मुझे किसी निजी कॉलेज में दाखिला लेना चाहिए। मैंने एक निजी संस्थान के लिए फीस का भुगतान कर दिया गै, लेकिन अभी भी डीयू की कट ऑफ लिस्ट का इंतजार कर रहा हूं।
सीयूईटी के एक अन्य छात्र करण तिवारी का मानना है कि यह स्थिति राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया गया एक घोटाला है। "छात्र पहले से ही अपनी 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर तनाव में थे, लेकिन CUET ने और अधिक तनाव बढ़ा दिया है।
बता दें, अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने पर सभी उपस्थित उम्मीदवार एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in, exams.nta.ac.in पर जाना होगा। इस साल CUET UG परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई 2024 को भारत के बाहर 26 शहरों सहित 379 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 13.48 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।