वीकेंड क्लास, छुट्टियों में कटौती; CUET UG रिजल्ट में देरी के चलते ये योजनाएं बना रहे DU और JNU
CUET UG Result: सीयूईटी रिजल्ट में देरी के चलते डीयू और जेएनयू समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों ने वीकेंड क्लासेज और शीतकालीन अवकाश को छोटा करने की योजना बनाई है ताकि कैलेंडर पटरी पर लाया जा सके।
सीयूईटी यूजी रिजल्ट में देरी के चलते दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) समेत देश की विभिन्न यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया लटक गई है। स्थिति को देखते हुए डीयू और जेएनयू समेत राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न विश्वविद्यालयों ने वीकेंड क्लासेज और शीतकालीन अवकाश को छोटा करने की योजना बनाई है ताकि कैलेंडर पटरी पर लाया जा सके। एनटीए गलत प्रश्न पत्र बांटने के कारण हुई समय की बर्बादी जैसे मुद्दों सहित उम्मीदवारों की शिकायतों के बाद 19 जुलाई को 1,000 से अधिक सीयूईटी यूजी उम्मीदवारों के लिए री-एग्जाम कराने कराने जा रहा है। हालांकि परीक्षा एजेंसी ने रिजल्ट की डेट को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। सीयूईटी रिजल्ट 30 जून को जारी होने वाला था। लेकिन इसमें दो सप्ताह से अधिक की देरी हो गई है। स्नातक प्रवेश परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी अभी तक जारी नहीं की गई है।
जेएनयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीयूईटी रिजल्ट की घोषणा में देरी से छात्रों के सभी बैचों के लिए एक समान शैक्षणिक कैलेंडर जारी करने की विश्वविद्यालय की योजना बुरी तरह प्रभावित होगी। अधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय को शनिवार को एक्स्ट्रा क्लासेज पर निर्भर रहना होगा और कोर्स पूरा करने में बर्बाद हुए समय की भरपाई के लिए शीतकालीन अवकाश को कम करना पड़ सकता है।
अधिकारी ने कहा, 'सप्ताह में पांच दिन के बजाय हमें सप्ताह में छह दिन पढ़ाना होगा। कोर्स को पूरा करने के लिए शनिवार को क्लासेज लगानी होगी। अगर जरूरत पड़ी तो हम शीतकालीन अवकाश को छोटा करने पर भी विचार करेंगे।"
सभी बैचों की एडमिशन प्रक्रिया में समरूपता लाने के लिए जेएनयू ने इस वर्ष से सभी बैचों के लिए एक समान शैक्षणिक कैलेंडर जारी करने की योजना बनाई थी। कोविड - 19 महामारी के दौरान सामने आई चुनौतियों के कारण यह व्यवस्था बंद कर दी गई थी। परिणाम की तारीखों की घोषणा होने के बाद चीजें स्पष्ट हो जाएंगी, ”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।