Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET UG Result 2024 Updates Delay in Admissions Delhi University Jamia Millia Islamia

CUET UG Result 2024: रिजल्ट में हो रही है देरी, लेट होंगे DU,जामिया में UG कोर्सेज के एडमिशन

CUET 2024: सीयूईटी यूजी के नतीजे जारी कभी भी जारी हो सकते हैं, हालांकि रिजल्ट जारी होने की कोई कंफर्म तारीख नहीं बताई गई है। वहीं रिजल्ट में देरी होने के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश देरी ह

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 July 2024 12:55 PM
share Share

CUET 2024 Result: सीयूईटी यूजी 2024 का रिजल्ट जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किए जाने की उम्मीद है। जारी होने पर, जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, रिजल्ट cuetug.ntaonline.in पर भी उपलब्ध होंगे। सीयूईटी यूजी के री- टेस्ट के लिए प्रोविजनल आंसर की 22 जुलाई को जारी की गई थी, जबकि ऑब्जेक्शन विंडो 23 जुलाई, 2024 को बंद कर दी गई थी। बता दें, एनटीए ने 25 जुलाई को फाइनल आंसर की जारी कर दी है। एजेंसी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा था, "फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है और रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा" हालांकि अभी तक रिजल्ट जारी होने की कोई तारीख और समय के बारे में  नहीं बताया गया है।  

CUET रिजल्ट न आने के कारण हो रही है सभी कॉलेजों के एडमिशन प्रोसेस में देरी

एनटीए द्वारा अभी तक सीयूईटी यूजी 2024 के परिणाम घोषित नहीं किए जाने के कारण, दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश में देरी हुई है। कुलपति योगेश सिंह ने न्यूज एजेंसी को ANI को बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पहले सेमेस्टर की कक्षाएं मूल रूप से 1 अगस्त से शुरू होने वाली थीं, लेकिन अब इसे 16 अगस्त तक बढ़ाया जा सकता है। इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि,  जामिया मिलिया इस्लामिया सीयूईटी-यूजी परिणाम की घोषणा को लेकर अनिश्चितता के बीच इस साल अपने अंडरग्रेजुएट प्रवेश आयोजित करने के लिए एक वैकल्पिक रणनीति तैयार करने पर विचार कर रहा है।

कहां देख सकेंगे CUET UG का रिजल्ट

CUET UG रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।  जहां उन्हें लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा। स्कोरकार्ड cuetug.ntaonline.in पर भी उपलब्ध होंगे।

प्रवेश परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई 2024 को भारत के बाहर 26 शहरों सहित 379 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें