Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET UG Result 2024 may be released by this evening at examsntaacin see latest updates

CUET UG Result 2024 Released: एनटीए ने जारी किए स्कोरकार्ड, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

CUET UG Result 2024: सीयूईटी यूजी के नतीजे आज शाम जारी कर दिए गए हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा दी है, वो रिजल्ट देखने और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जा सकते हैं। यहां जा

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 July 2024 08:36 PM
share Share
Follow Us on

CUET UG Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आज शाम को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG ) 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है।  जो उम्मीदवार 15 से 29 मई के बीच और 19 जुलाई को परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और Exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं। परीक्षार्थियों को अपने स्कोरकार्ड तक पहुंचने के लिए एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, छात्र की ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा।

इस साल, 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने CUET UG 2024 परीक्षा दी। परिणामों की घोषणा के बाद, भाग लेने वाले विश्वविद्यालय और कॉलेज एक मेरिट सूची संकलित करेंगे। प्रत्येक विश्वविद्यालय एनटीए द्वारा उपलब्ध कराए गए सीयूईटी यूजी 2024 स्कोरकार्ड के आधार पर काउंसलिंग सेशन आयोजित करेगा।

CUET UG को 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को 26 इंटरनेशनल स्थानों सहित 379 शहरों में एक हाइब्रिड फॉर्मेट (सीबीटी और पेन और पेपर) में आयोजित किया गया था। इस सेशन में लगभग 13 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।  बता दें, प्रोविजनल आंसर की  6 जुलाई को जारी की गई थी, जिस पर छात्रों ने कुछ आपत्तियां जताई थीं। फिर एनटीए ने  19 जुलाई को लगभग 1,000 छात्रों के लिए री- एग्जाम आयोजित किया था और  फिर 22 जुलाई को रिवाइज्ड प्रोविजनल आंसर की जारी की थी।

आपको बता दें, CUET UG परीक्षा में 61 विषय शामिल थे, जिनमें 33 लैंग्वेज, 27 डोमेन विषय और एक जनरल परीक्षा शामिल थी। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए पांच अंक दिए जाएंगे, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। अनुत्तरित प्रश्नों को शून्य अंक दिया जाएगा। अब छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

CUET स्कोर का उपयोग देशभर के 261 केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और प्राइवेट विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें