Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET UG Result 2024 Know BHU Meghalaya Nagaland important details before the result

CUET UG Result 2024: रिजल्ट से पहले जान लें ये बड़ी डिटेल्स,यूजी कोर्सेज में एडमिशन लेने में मिलेगी मदद

CUET UG रिजल्ट का इंतजार छात्र बेसब्री से कर रहे हैं, बता दें, अभी तक रिजल्ट जारी होने की तारीख के बारे में नहीं बताया गया है, लेकिन उम्मीद है रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 July 2024 07:34 PM
share Share

CUET UG Result 2024:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2024 के नतीजे और फाइनल आंसर की जल्द ही जारी करने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रिजल्ट जारी होने की आधिकारिक तारीख के बारे में नहीं बताया है। छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG  पर जाकर अपने स्कोर देख सकेंगे। बता दें, CUET UG के लिए प्रोविजनल आंसर की 7 जुलाई को जारी की थी, जिसके लिए ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अनुमति दी गई थी। बता दें, प्रोविजनल आंसर की का रिव्यू करने के बाद ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।

- आइए जानते हैं, CUET UG से जुड़ी बड़ी डिटेल्स के बारे में

मेघालय, नागालैंड के छात्रों को राज्य में CUET UG से छूट दी गई है

केंद्र सरकार ने मेघालय और नागालैंड के अंडरग्रेजुएट छात्रों को सीयूईटी से छूट दी है जो दोनों राज्यों में केंद्रीय विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों में दाखिला चाहते हैं। मेघालय में नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी और नागालैंड में नागालैंड यूनिवर्सिटी केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं। मेघालय के सीएम ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, "हमारे छात्रों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेघालय में केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश को इस शैक्षणिक वर्ष के लिए सीयूईटी से छूट दी गई है"

UGC कर रहा है कॉमन काउंसलिंग पर विचार

सूत्रों के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्सेज की तर्ज पर सीयूईटी स्कोर के आधार पर अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए एक कॉमन काउंसलिंग आयोजित करने के लिए विचार किया जा रहा है।  यूजीसी ने इस विचार पर चर्चा करने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों के अधिकारियों के साथ एक समिति बनाई है। हालांकि, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है कि यदि समिति को यह विचार व्यवहार्य लगता है तो इसे कब लागू किया जाएगा, इसकी सूचना जल्द ही दी जाएगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज की ये हो सकती है अपेक्षित कट ऑफ

दिल्ली विश्वविद्यालय से कुल 91 कॉलेज संबद्ध हैं। जो नॉर्थ कैंपस, साउथ कैंपस और ऑफ कैंपस में स्थित हैं। लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन के लिए अपेक्षित कट-ऑफ बीए के लिए 97-99 प्रतिशत, बीए (ऑनर्स) के लिए 90-92, बी.एससी के लिए 92-94, बी.एससी (ऑनर्स) और बीकॉम कोर्स के लिए 99-100 है।  मिरांडा हाउस बीए, बीएससी और बीकॉम के लिए 99-100 से थोड़ा अधिक है जबकि बीए (ऑनर्स) और बीएससी (ऑनर्स) पाठ्यक्रमों के लिए 98-100 है।

CUET UG Result 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड

स्टेप 1:  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-exams.nta.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर, CUET UG परिणाम लिंक उपलब्ध होने पर उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करें।

स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

स्टेप 5:  अब रिजल्ट का डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना भूलें।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें