Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET UG Result 2024 DU Miranda House Hansraj St Stephen s bhu expected cut Offs of BA BSc BCom

CUET UG रिजल्ट से पहले जानें DU के BA, B.Sc, B.Com कोर्सेज की अपेक्षित कट ऑफ

CUET UG रिजल्ट का इंतजार छात्र बेसब्री से कर रहे हैं, बता दें, हर साल केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। आइए ऐसे मे

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 July 2024 05:02 PM
share Share

CUET UG results cut off: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2024 के नतीजे और फाइनल आंसर की जल्द ही जारी करने की उम्मीद है। हालांकि, एजेंसी ने अभी तक सटीक तारीख और समय की घोषणा नहीं की है। एनटीए ने 7 जुलाई को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी और कहा कि अगर कोई शिकायत वास्तविक पाई गई तो वह सीयूईटी-यूजी परीक्षा फिर से आयोजित करेगा। एक बार परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG के माध्यम से अपने स्कोर को  चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल, एनटीए ने लगभग 13.48 लाख छात्रों के लिए 379 स्थानों पर हाइब्रिड मोड में 15 से 24 मई तक सीयूईटी यूजी परीक्षा आयोजित की थी। सीयूईटी यूजी स्कोर का उपयोग लगभग 250 विश्वविद्यालयों द्वारा विभिन्न प्रथम वर्ष के डिग्री कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए किया जाएगा।

आइए जानते हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी की अपेक्षित कट ऑफ के बारे में

जामिया मिलिया इस्लामिया के लिए, बीए अंग्रेजी (ऑनर्स) के लिए अपेक्षित कट-ऑफ 65-80 के बीच हो सकती है, जबकि बीएचयू के लिए, यह  कट ऑफ 170 से ऊपर हो सकती है। जामिया और बीएचयू में बीए अर्थशास्त्र (ऑनर्स) के लिए, अपेक्षित कट-ऑफ 70-80 है। जामिया मिलिया इस्लामिया में पिछले साल CUET UG की जनरल कैटेगरी की कटऑफ (कुल मिलाकर) 32.29 – 135.13 अंक थी।

लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन की अपेक्षित कट ऑफ

बीए -  97-99

बीए (ऑनर्स)-  90-92

बीएससी - 92-94

बीएससी (ऑनर्स)- 99-100

बीकॉम- 99-100

मिरांडा हाउस कॉलेज की अपेक्षित कट ऑफ

बीए- 99-100

बीए (ऑनर्स)- 98-100

बीएससी - 99-100

बीएससी (ऑनर्स) 98-100

बीकॉम-  99-100

हिंदू कॉलेज की अपेक्षित कट ऑफ

बीए- 99+

बीए (ऑनर्स) -96-98

बीएससी- 96-98

बी.एससी (ऑनर्स) -96-98

बीकॉम - 99-100

किरोड़ीमल कॉलेज की अपेक्षित कट ऑफ

बीए - 98-99.5

बीए (ऑनर्स) - 96-98

बीएससी - 96-98

बीएससी (ऑनर्स)- 99-100

बीकॉम- 99-100

हंसराज कॉलेज की अपेक्षित कट ऑफ

बीए - 98.5-99.5

बीए (ऑनर्स)- 96-98

बीएससी - 96-98

बीएससी (ऑनर्स)- 99-100

बीकॉम-  99-100

सेंट स्टीफन कॉलेज की अपेक्षित कट ऑफ

बीए- 99-100

बीए (ऑनर्स)-  98-100

बीएससी - 98-99

बी.एससी (ऑनर्स)-  98-99

बीकॉम-  97-99

जानें- क्यों हो रही है CUET-UG रिजल्ट में देरी?

जैसा कि आप जानते हैं, CUET-UG भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है, लेकिन नतीजे जारी होने में देरी हो रही है। बता दें, 4 जून को NEET-UG के नतीजे घोषित करने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) विवादों में घिर गई थी। ऐसे में कहा जा रहा है, रिजल्ट तैयार होने में समय लग रहा है, जिसे काफी सावधानीपूर्वक जारी किए जाएंगे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें