Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET UG Result 2024 : Does giving CUET mean my admission is confirmed

CUET UG Result 2024 : सीयूईटीदेने से उनका कॉलेज में एडमिशन पक्का नहीं

CUET UG Result : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/C

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 July 2024 02:12 PM
share Share

CUET UG Result 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG, cuetug.ntaonline.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।  एनटीए ने कहा है कि अगर किसी भी विद्यार्थी को सीयूईटी यूजी परीक्षा परिणाम को लेकर कोई शिकायत है तो वह 24 घंटे के भीतर उसे दर्ज करा सकता है। अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाले इस एंट्रेंस एग्जाम का स्टूडेंट्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

बहुत से स्टूडेंट्स कंफ्यूज होते हैं कि सीयूईटीदेने से उनका कॉलेज में एडमिशन पक्का हो गया है, लेकिन आपको बता दें कि यह सिर्फ आपका स्कोर है। अब एडमिशन के लिए आपको अलग से यूनिवर्सिटीज में आवेदन करना होगा। सीयूईटी यूजी का कोई केंद्रीय काउंसलिंग प्रोसेस नहीं है, इसलिए आपको अलग से उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन करना होगा, जिसमें आप एडमिशन लेना चाहते हैं। इसके बाद यूनिवर्सिटी के एडमिशन क्राइटेरिया, रैंक मेरिट लिस्ट, मेडिकल फिटनेस, डॉक्यूमेंड वेरिफिकेशन के बाद ही एडमिशन होगा। 

इसको विस्तार से समझें तो सीयूईटी यूजी रि जल्ट 2024 की घोषणा के बाद अब यूनिवर्सिटी एडमिशन कट ऑफ या मेरिट लिस्ट जारी करेंगे,   भाग लेने वाले विश्वविद्यालय यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करेंगे। उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा कॉलेजों/विश्वविद्यालयों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। फिर, वे शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ और मेरिट सूची जारी करेंगे। चयनित लोगों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और आपको फीस जमा करनी होगी। 

एनटीए ने पूर्व में घोषणा की थी कि सीयूईटी-यूजी का तीसरा संस्करण सात दिन में पूरा हो जाएगा और अंकों का कोई सामान्यीकरण नहीं होगा, क्योंकि सभी परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। पंद्रह विषयों के लिए, परीक्षाएं पारंपरिक माध्यम में हुई थीं और अन्य 48 विषयों के लिए, परीक्षा कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित की गई थीं।
आपको बता दें कि इस साल 13 लाख स्टूडेंट्स इस एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड हुए थे। , इनमें 7.17 लाख मेल उम्मीदवार, 6.30 फीमेल और बाकी 7 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारथे। एग्जाम की फाइनल आंसर की कुछ समय पहले ही जारी की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें