Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET UG result 2024: CUET result may come by Saturday final answer key released

CUET 2024: फाइनल आंसर की जारी

CUET UG result 2024:सीयूईटी यूजी परीक्षा की फाइनल आंसर की कल गुरुवार को जारी कर दी गई है। उम्मीदवार एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG, cuetug.ntaonline.inपर जाकर आंसर की चेक क

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 July 2024 03:44 PM
share Share

सीयूईटी यूजी परीक्षा की फाइनल आंसर की कल गुरुवार को जारी कर दी गई है। उम्मीदवार एनटीए सीयूईटी की  आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG, cuetug.ntaonline.inपर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं। अब आंसर की के बाद कहा जा रहा है कि रिजल्ट शनिवार तक जारी हो सकता है।आपको बता दें किइस प्रवेश परीक्षा के जरिए 261 यूनिवर्सिटीज में एडमिशन होता है, जो फिलहाल रिजल्ट न आने के कारण लटका हुआ है।

इसका रिजल्ट 30 जून को जारी होना था, मगर रिजल्ट अभी तक भी जारी नहीं हो सका है। इसी कई केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत निजी विश्वविद्यालयों में दाखिले शुरु हो गए हैं। ऐसे में छात्रों को डर है कि कहीं सीयूईटी के चक्कर में दूसरे विकल्प भी हाथ से न निकल जाएं। छात्रों को चिंता है कि सीयूईटी यूजी स्कोर से यदि दाखिला नहीं मिला तो साल खराब हो जाएगा और कहीं पर भी दाखिला नहीं मिलेगा। कई अन्य संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के कारण पढ़ाई शुरू हो चुकी है या जल्द शुरू होने वाली है। 

आपको बता दें कि 19 जुलाई को सीयूईटी का रीटेस्ट हो चुका है।इससे पहले एनटीए ने लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को हाइब्रिड मोड (सीबीटी और पेन और पेपर) में परीक्षा आयोजित की थी। इस वर्ष CUET UG परीक्षा के लिए कुल 13.48 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं।  

सीयूईटी यूजी परिणाम 2024: ऐसे डाउनलोड करें आंसर की

CUET UG आंसर की चेक करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

Exams.nta.ac.in पर जाएं।
CUET UG आंसर की पेज खोलें।
अपना आवेदन नंबर और डेट ऑफ बर्थ सब्मिट करें। 
आपकी आंसर की देखने के लिए सबमिट करें

CUET UG में, प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का होता है। अगर आपने सही जवाब दिया है तो आपको हर सही जवाब के लिए  +5 अंक और हर गलत जवाब के लिए  -1 अंक होगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें