CUET UG के 1000 से अधिक अभ्यर्थियों के लिए 19 जुलाई को दोबारा परीक्षा, गलत प्रश्न-पत्र बांटने, समय की हानि की थी शिकायतें
CUET UG Result: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी-यूजी के 1000 से अधिक अभ्यर्थियों के लिए 19 जुलाई को दोबारा परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है।अभ्यर्थियों द्वारा चुनी गई भाषा से इतर भाषा
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी-यूजी के 1000 से अधिक अभ्यर्थियों के लिए 19 जुलाई को दोबारा परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है।अभ्यर्थियों द्वारा चुनी गई भाषा से इतर भाषा में प्रश्न-पत्रों का वितरण पुन परीक्षा का एक कारण है और लगभग 1000 अभ्यर्थी छह राज्यों में फैले हुए हैं। एनटीए सूत्रों के अनुसार, ‘कुछ शिकायतों में गलत प्रश्न-पत्र वितरित होने के कारण समय की हानि शामिल है।’
एनटीए ने 7 जुलाई को साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी 2024 की अस्थायी उत्तर कुंजी जारी की थी और घोषणा की थी कि यदि परीक्षा के संचालन के बारे में छात्रों द्वारा उठाई गई कोई शिकायत सही मिली तो वह 15 से 19 जुलाई के बीच फिर से परीक्षा आयोजित करेगा। एजेंसी ने रविवार को पुन परीक्षा की अधिसूचना तो जारी कर दी, लेकिन परिणाम की घोषणा पर चुप्पी साधे रखी, जिसमें पहले ही दो सप्ताह से अधिक की देरी हो चुकी है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''अभ्यर्थियों द्वारा दी गई चुनौतियों को विषय विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा सत्यापित किया जाएगा। संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा। सीयूईटी परीक्षा में शामिल 13.4 लाख अभ्यर्थियों ने 261 केंद्रों पर परीक्षा दी थी।
आप को बता दें कि इस वर्ष 2024 में लगभग 15 लाख छात्रों ने CUET-UG की परीक्षा दी है। NTA ने CUET-UG की परीक्षा देश के विभिन्न सेंटर्स पर 15 मई, 16 मई, 17 मई, 18 मई, 21 मई, 22 मई, 22 मई, 24 मई और 29 मई को आयोजित करायी थी। CUET-UG की परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से भारत में 379 शहर और भारत के बाहर 26 शहरों में आयोजित कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।