CUET UG में लखनऊ की हर्षिता ने किया कमाल, आए 800 में से 800 नंबर
CUET UG रिजल्ट सिटी मान्टेसरी स्कूल गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस की मेधावी छात्रा हर्षिता त्रिपाठी ने सीयूईटी परीक्षा में 800 में से 800 अंक पाकर कीर्तिमान बनाया। सीयूईटी परीक्षा के परिणाम रविवार जारी
सीयूईटी परीक्षा के परिणाम रविवार जारी किए गए। परीक्षार्थी एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG, cuetug.ntaonline.in पर जाकर अपना रिटल्ट चेक कर सकते हैं। सिटी मान्टेसरी स्कूल गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस की मेधावी छात्रा हर्षिता त्रिपाठी ने सीयूईटी परीक्षा में 800 में से 800 अंक पाकर कीर्तिमान बनाया। हर्षिता ने यह उपलब्धि इंग्लिश, अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज एवं इकोनॉमिक्स में पूरे 100 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। सीएमएस छात्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों एवं अपने माता पिता को दिया है। सीएमएस प्रबंधक प्रो गीता ने विद्यालय की इस छात्रा की उपलब्धि पर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीयूईटी यूजी 2024 की फाइनल आंसर की जो कि 25 जुलाई जारी हुई थी। सीयूईटी यूजी परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को आयोजित की गई थी।
लखनऊ में 70 हजार से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा
सीयूईटी यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा शहर के 37 केन्द्रों पर हुई थी। पहले दिन 26243,दूसरे दिन 22000 हजार छात्र-छात्राएं सीयूईटी में शामिल हुए थे। इसके बाद परीक्षा में 24 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए। आपको बता दें कि एनटीए ने पूर्व में घोषणा की थी कि सीयूईटी-यूजी में अंकों का कोई सामान्यीकरण नहीं होगा, क्योंकि सभी परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। पंद्रह विषयों के लिए, परीक्षाएं पारंपरिक माध्यम में हुई थीं और अन्य 48 विषयों के लिए, परीक्षा कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित की गई थीं। आपको बता दें कि इस साल 13 लाख स्टूडेंट्स इस एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें 7.17 लाख मेल उम्मीदवार, 6.30 फीमेल और बाकी 7 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार थे। एग्जाम की फाइनल आंसर की कुछ समय पहले ही जारी की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।