Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET-UG Final Answer Key NTA released CUET UG final answer key on exams nta ac in check all updates here

CUET-UG Final Answer Key 2024: एनटीए ने जारी की फाइनल आंसर की, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

CUET-UG Final answer Key एनटीए ने CUET-UG परीक्षा की फाइनल आंसर की को जारी कर दिया है। फाइनल आंसर की चेक करने के लिए छात्रों को exams.nta.ac.in पर जाना होगा। एनटीए जल्द ही CUET-UG परीक्षा का परिणाम

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 July 2024 05:56 PM
share Share
Follow Us on

एनटीए ने अभी कुछ ही समय पहले CUET-UG परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर की को जारी कर दिया है। फाइनल आंसर की को चेक करने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाना होगा। अब ऐसा माना जा रहा है कि एनटीए जल्द ही CUET-UG परीक्षा 2024 के रिजल्ट को भी जारी कर सकता है। 

आपको बता दें कि सीयूईटी के 1000 स्टूडेंट्स के लिए रीटेस्ट आयोजित किया गया था, जिसकी आंसर की कल जारी की गई थी। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर अधिकारियों ने एक सिंगल वर्ड भी नहीं कहा है कि सीयूईटी के नतीजे कब जारी किए जाएंगे। इससे पहले एनटीए ने लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को हाइब्रिड मोड (सीबीटी और पेन और पेपर) में परीक्षा आयोजित की थी। इस वर्ष CUET UG परीक्षा के लिए कुल 13.48 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं।

एनटीए ने CUET-UG परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर की दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा की जारी कर दी है। 

छात्र अपना CUET-UG रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं?

1.    सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाना होगा। 
2.    इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक CUET-UG रिजल्ट 2024 पर क्लिक करना होगा।
3.    इसके बाद आपको अपने एप्लीकेशन नंबर, जन्म तारीख और दी गई सिक्युरिटी पिन डालकर लॉग इन करना होगा। 
4.    अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
5.    अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए।

छात्र अपने रिजल्ट में इन चीजों को जरूर चेक करें- 
1. छात्र का नाम 
2. लिंग 
3. रोल नंबर 
4. रैंक 
5. अंक 
6. कैटेगरी 
7. विषय कोड 
8. क्वालीफाइंग स्टेटस

CUET-UG परीक्षा 2024 के रिजल्ट के बाद जितनी भी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों ने CUET-UG में भाग लिया है, वे हर विषय की मेरिट लिस्ट बनाएंगे। इसके बाद सभी यूनिवर्सिटी CUET-UG स्कोरकार्ड के आधार पर अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया को तय करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें